Viral Video: जमी हुई झील में कूदा शख्स, बर्फ के अंदर लगा तैरने, भटक गया रास्ता! फिर हुई चौंकाने वाली घटना

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें एडवेंचर करना बहुत पसंद होता है. वो अपनी जान की बाजी लगाकर भी ऐसे काम कर जाते हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं. जब से सोशल मीडिया पर वायरल होने का लोगों के अंदर भूत सवार हुआ है, तब से एडवेंचर करने का ख्याल लोगों के दिमाग में हर वक्त घूमता रहता है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने भी किया जो जमी हुई झील में तैरने के लिए कूद पड़ा. पर फिर वो रास्ता भटक गया. इस वीडियो (Man swim in freezing lake video) को देखकर लग रहा है कि ये मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है, पर जमी हुई झील के अंदर यूं तैरना असल में भी काफी खतरनाक हो सकता है.
ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स बर्फ (Man jump in ice cold water video) की चादर में जमी हुई एक नहर के अंदर तैरता दिख रहा है. ये देखकर आप डर से कांप सकते हैं क्योंकि शख्स बर्फ के नीचे है, और बाहर आने का रास्ता भी एक ही है.
Worst nightmare caught on camera 😳 pic.twitter.com/kKjMciMHzr
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) September 10, 2023
बर्फीले पानी में कूद गया शख्स
वायरल वीडियो में वो एक छेद से पानी के अंदर कूदता है. उसके बाद वो बर्फ के नीचे ही तैरने लगता है. कुछ दूर जाने के बाद शख्स डरकर इधर-उधर तैरने लगता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो बाहर आने वाला रास्ता भूल गया हो. ऊपर मौजूद उसके साथी उसे बाहर निकालने के लिए बर्फ तोड़ने की कोशिश करने लगते हैं, उसपर कूदते हैं पर खुद ही गिर जाते हैं. वो सफल नहीं हो पाते. पर तभी तैराक को वो रस्सी मिल जाती है जो बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अंदर मौजूद होती है. रस्सी को पकड़कर वो तैरते हुए बाहर की ओर निकल आता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लोग आखिर अपनी लाइफ के साथ ऐसे खतरनाक खेल क्यों खेलते है! एक ने कहा कि लगता है शख्स तैरने से पहले अपने दिमाग को घर पर ही छोड़कर आया था. एक ने कहा कि शख्स सिर्फ शोऑफ करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहा होगा, नहीं तो इसके पीछे कोई कारण नहीं समझ आ रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 15:20 IST