बहुत जल्द गोरखपुर में लगेगा रेलवे का ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट, 12 मिनट में करीब 24 कोच की होगी धुलाई

रजत भट्ट/गोरखपुर : रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नई-नई तरकीब अपनाते रहता है. चाहे सफर करने की बात हो या साफ-सफाई की हर वक्त रेलवे इन बातों का ध्यान देता है. वहीं अब कोच को जल्दी साफ सुथरा करने के लिए ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाए जाएंगे. यह प्लांट अब तक NE रेलवे के गोमती नगर, वाराणसी और छपरा जैसे स्टेशनों पर लगाए जा चुके हैं. अब जल्दी इस प्लांट को गोरखपुर में भी लगाया जाएगा.
एक कोच की धुलाई में 300 ली. लगता है पानी
गोरखपुर में भी जल्दी ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाए जाएंगे. CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले NE रेलवे के चार स्टेशनों पर यह प्लांट लगाया जा चुके हैं. इस योजना में गोरखपुर भी है और इसके लिए फीजिबिलिटी चेक की जा रही है. जैसे ही फीजिबिलिटी पूरी हो जाएगी प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. प्लांट लगने के बाद कोच को जल्दी और कम समय में साफ सुथरा किया जाएगा. 10 से 12 मिनट में करीब 24 कोच की धुलाई हो सकेगी. एक कोच की धुलाई के लिए करीब 300 लीटर पानी का उपयोग होगा.
प्लांट के जरिए कैसे होगा काम?
ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगने से कोच को कम समय में और पूरे तरीके से साफ सुथरा किया जा सकेगा. वहीं मैन पावर भी कम हो जाएगा साथ ही इस प्लांट में उपयोग किए जाने वाले केमिकल पर्यावरण के अनुकूल है. यह सुविधा वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर रीसायकल प्लांट है. जो पानी को रीसायकल कर फिर कोचों के पूरे बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 20 प्रतिशत फ्रेश वाटर का इस्तेमाल होगा. जबकि 80 प्रतिशत गंदे पानी को ही रिसाइकल करके इस्तेमाल किया जाएगा.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 15:30 IST
Source link