Hindi News

कांग्रेस के गढ़ में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांकेर में कहा- आदिवासियों को भूल गई कांग्रेस

[ad_1]

रायपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. रायपुर में कुछ देर रुकने के बाद राजनाथ सिंह  सीधे कांकेर के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. नरहरदेव मैदान में रक्षा मंत्री जनसभा को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने अपना संबोधन छत्तीसगढ़ी से शुरू किया और सभी को ‘जय जोहार’ कहा. उन्होंने कहा, ‘काफी दिनों बाद कांकेर आया. देर से आने के बावजूद आपने तालियों से मेरा स्वागत किया’.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बस्तर का पूरा इलाका मैं पूरा तरह से जानता हूं. मुझे याद है जब मैं पहली बार छत्तीसगढ़ बतौर प्रभारी आया था तब भ्रष्टाचार का आलम था. कांग्रेस के खिलाफ किसी को बोलने की हिम्मत नहीं. 2013 में डॉ. रमन सिंह के हाथों प्रदेश की बागडोर सौंपी गई. इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है कि छत्तीसगढ़ का कायाकल्प डॉ. रमन सिंह ने किया. उन्होंने नया रायपुर ही नहीं बल्कि नया बस्तर बनाया है’.

कांग्रेस पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘2018 में आपने सरकार बदल दी. आपको लगा कि नई सरकार का स्वाद चख लें, लेकिन यह सरकार कैसी है, यह आपको पता है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की दिशा ही बदल दी. जबकि केंद्र की सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया. हमने दिल खोलकर मदद की है. मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं, छत्तीसगढ़ बनाने के पीछे की जरूरत क्या थी? अटल जी चाहते थे आदिवासी भाई आगे आए, यही उनकी मंशा थी. इतिहास में पहली बार अलग से आदिवासी के लिए काम किया गया, मंत्रालय बनाया गया, वो काम अटल जी ने किया है’.

उन्होंने कहा,पीएम नरेंद्र मोदी भी आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं. केलव आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का अलग से बजट आवंटित कर दिया है. हर साल 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस मानने का भी ऐलान किया गया. कांग्रेस आदिवासियों को भूल गई. कांग्रेस ने मदद नहीं की इस वजह से आदिवासियों भाइयों को मकान नहीं मिला. इस पर टीएस सिंहदेव ने भी नारागजी जताई थी. नक्सलवाद कब का खत्म हो जाता, लेकिन हमको सहयोग नहीं मिला. धर्मांतरण पर भी लगाम लगाई जानी चाहिए.’

बता दें कि कांकेर जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं. फिलहाल इन सभी सीटों पर यानी की कांकेर, पखांजूर और अंतागढ़ में कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा की कोशिश अब अपने पक्ष में माहौल बनाने की और फिर से सीटों पर वापसी करने की है. इस वजह से भी राजनाथ सिंह का यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है.

Tags: Chhattisgarh news, Kanker news, Raipur news, Rajnath Singh

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button