पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने कहा- ‘पाक की टीम भारत से बेहतर, रोहित शर्मा, विराट कोहली की तो…’
[ad_1]
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. नेपाल और पाकिस्तान की टीम पहले मैच में भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारत ने हफ्ते भर पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराज हैं, जिसने आजतक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के स्क्वॉड को भी भारत से बेहतर बताया है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान कहा, “यशस्वी जायसवाल एक दिग्गज बल्लेबाज हैं. जिसने टेस्ट में उछाल मचा दिया. टी20 में अच्छा खेला. एक ऐसा प्लेयर जो फॉर्म में है. जिसका बल्ला अच्छे से चलता है. उसको आपने अपनी टीम से बाहर कर दिया. संजू सैमसन को बहुत मौके दिए गए, लेकिन वह अच्छे से इसका फायदा नहीं उठा सका. लेकिन फिर भी वह मैच खेल रहा था. आपने संजू, यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया और केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को टीम में ले आए. जो प्रैक्टिस में भी नहीं हैं.”
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का टीम इंडिया पर तंज, कहा- वो तो पिछली बार फाइनल तक भी…
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच एक अच्छा मैच होगा. पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले काफी बेहतर दिखाई दे रही है. भारत का प्रदर्शन नॉकआउट टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं है. पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. बाबर आजम अच्छे फॉर्म में हैं. बुमराह, राहुल, श्रेयस ये सब इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं. कोहली, रोहित की तो कंसिसटेंसी उतनी बढ़िया नहीं है. पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ेगा.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में 2 सितंबर को आमने-सामने होगी. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी.
.
Tags: Asia cup, Danish Kaneria, Pakistani cricketer, Team india
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:34 IST
[ad_2]
Source link