किन्नरों के 2 गुटों में हुआ विवाद, तालिबानी सजा का वीडियो वायरल, थाने में मचाया हंगामा
[ad_1]
अभिषेक राय
बलिया. स्थानीय दो किन्नर गुटों के बीच संघर्ष के बाद एक पक्ष गुरुवार को थाने पहुंच गया है. उसने दूसरे समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों ने दूसरे समूह के 2 साथियों को तालिबानी सजा दी है. एक किन्नर के बाल काट कर और चप्पल पर थूक कर चटवाया तो वहीं एक अन्य किन्नर के भी बाले काट दिए हैं. किन्नर को थूक कर चटवाने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा ने कहा कि शिकायत मिली है जिसकी जांच हो रही है. कुछ वायरल वीडियो की जानकारी भी मिली है; उसको लेकर भी जांच जारी है. कुछ लोगों के बयान आदि दर्ज कर लिए गए हैं जबकि लापता किन्नरों के बारे में भी पूछताछ हो रही है. चूंकि एक पक्ष ने शिकायत दी है, इसलिए पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी दूसरे पक्ष से भी मामले की जानकारी ले रही है.
2 किन्नर हुए लापता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, दो दिन पहले उभाँव थाने पर दो किन्नरों के गायब होने की सूचना एक किन्नर गुट द्वारा दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच कर रही है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किन्नर के बाल काट दिए गए हैं और उससे चप्पल पर थूक कर चटवाया जा रहा है. उसी के एक साथ एक अन्य किन्नर खड़ा है. उसके भी बाल कटे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक थाने पर जो सूचना फिर गई है एक पक्ष कि ओर से दी गई है. इसमें रूपा बीबी नगर बेलथरा रोड ने बताया है कि उसके दो साथी लापता हो गए हैं. इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दो गुटों के बीच आपसी क्षेत्र को लेकर विवाद
पुलिस अफसर ने कहा कि दो साथियों के गायब होने कि सूचना थी. उसके साथ कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इस शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है. पांच लोगों कि नामित किया है और बाकी जैसे आगे कि सूचना मिलती है. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि जब तक जाँच नहीं हो पायेगी तब तक बता पाना मुश्किल है. जब तक दोनों मिल नहीं जाते हैं जब मिलेंगे तब तथ्यों कि जाँच कि जाएगी. तथ्यों की जाँच के बाद जो निकलकर आएगा उसके बाद आगे कि कार्रवाई कि जाएगी. पुलिस का कहना है इस मामले में अभी तक जो बात निकल कर आयी है वो ये लोग जो इनका बधाई का कार्यक्रम होता है उसमे इन लोगों का क्षेत्र बंटा हुआ है उस क्षेत्र के अतिक्रमण से सम्बंधित है.
.
Tags: Ballia news, Hindi news india, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news today, UP news updates
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:30 IST
[ad_2]
Source link