Hindi News

दर-दर भटक रहा दिव्यांग , महिला पटवारी का गुंडाराज, जान से मारने की धमकी

[ad_1]

अर्पित बड़कुल/ दमोह: मध्यप्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत दबंगों के कब्जे से सरकारी जमीन छुड़ाकर गरीबों को दी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ दमोह जिले में शासन के मुलाजिम ही गरीबों की निजी जमीन पर कब्जा करने में जुटे हुए है. हाल ही में तेंदूखेड़ा तहसील के तेजगढ़ गांव में मुख्य सड़क मार्ग से लगी हुई दिव्यांग वृद्ध सुभाष चंद्र की जमीन खसरा नंबर 279/1 में कुल रकवा 0.010 है. लेकिन महिला पटवारी ज्योति और उसकी मां चंदाबाई ने दबंगाई से कब्जा करने का मामला सामने आया है.

मामले को दिव्यांग वृद्ध ने जमीन का नाप कराने के लिए नायब तहसीलदार और एसडीएम के दफ्तर में केस दाखिल किया. केस जीतने के बाद, मौजूदा हल्का पटवारी और आर आई अधिकारी को पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचकर दिव्यांगवृद्ध की जमीन को कब्जा मुक्त कराना था. हालांकि, जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक इस कार्रवाई को नहीं किया.

दिव्यांग वृद्ध ने निचले कर्मचारियों के ओर से न्याय नहीं पाने पर, 26 जून को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को इस मामले की लिखित शिकायत की. दो महीने बीतने के बाद भी दिव्यांग वृद्ध की शिकायत का कोई निराकरण नहीं हुआ है. दफ्तर की ठोकरों का सामना करने को मजबूर है दिव्यांग वृद्ध.

जान से मारने की धमकी
दिव्यांग वृद्ध सुभाष चन्द्र जैन ने बताया कि मैं 14 साल से पूर्ण रूप से दिव्यांग हूं. इस दिव्यांगता का फायदा उठाते हुए सुरेशचंद्र, चंदा बाई, और इनकी पुत्री ज्योति ने अवैध तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा किया है. वे खुद को कब्जाधारी बतलाते हैं, जो नाजायज रूप से किया गया है. यह घटना 7 अगस्त को हुई थी. मैं अपनी पत्नी मुन्नी बाई, सुदामा साहू, और रज्जी गोयल के साथ उनकी दुकान पर बैठा था. उस समय सुरेशचंद्र अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आया और जमीन को बेचने की बात कही. जब मैंने जमीन को बेचने से इंकार किया, तो उन्होंने मुझसे गालियां देना शुरू कर दी और जमीन के आसपास दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत मेरी पत्नी ने नगरीय थाना में कर दी है.

तहसीलदार ने पल्ला झाड़ा 
नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी ने पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में पूर्व में बेदखली का आदेश होने का बताया है. हालांकि, वरिष्ठ कार्यालय से इटगं आदेश प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग ने जिला कलेक्टर को 26 जून को आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक इसकी प्राप्ति नहीं हुई है, इस बारे में नायब तहसीलदार ने बताया.

Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button