Hindi News

राजस्थान के रण में राहुल गांधी: जयपुर में बोले- मेरी आवाज को दबाने की कोशिश हुई और…

[ad_1]

हाइलाइट्स

राहुल गांधी का जयपुर दौरा
पीसीसी के नए भवन शिलान्यास
केन्द्र सरकार और बीजेपी को घेरा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास करने आए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां से चुनावी बिगुल बजाया. राहुल ने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए फिर से कांग्रेस को मोहब्बत की दुकान बताया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. राहुल ने अपने स्पीच में आज खुद की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने और महिला आरक्षण बिल को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत की पीठ थपथपाई.

जयपुर के मानसरोवर में राजस्थान पीसीसी के नए भवन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा में राहुल ने कहा कि इंडिया और भारत के बीच में कोई झगड़ा नहीं है. दोनों एक ही हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने इस पर झगड़ा करवाने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करती है लेकिन हम यह चाहते कि यह आज ही लागू हो और महिलाओं को तत्काल फायदा मिले. राहुल गांधी ने ओबीसी के मामले को लेकर भी केन्द्र सरकार को घेरा.

सरकार में ओबीसी वर्ग के पास कोई पावर नहीं है
राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान में क्या होगा यह केवल 90 लोग तय करते हैं. आज का हिन्दुस्तान वे ही चलाते हैं. इन 90 में से ओबीसी वर्ग के केवल तीन लोग हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार में ओबीसी वर्ग के पास कोई पावर नहीं है. बकौल राहुल गांधी उन्होंने इस मामले को लेकर आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन उसे दबाने का प्रयास किया गया. राहुल गांधी अपने पूरे भाषण में केन्द्र सरकार पर हमलावर रहे.

Rahul Gandhi Jaipur Visit: राहुल अचानक महारानी कॉलेज पहुंचे, छात्राओं से बातचीत की और… 

गहलोत ने फिर किया सरकार के रिपीट होने का दावा
पीसीसी के नए भवन का शिलान्यास करने के लिए राहुल के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी आए थे. खड़गे ने भी अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सभी वादे पूरे किए हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र सरकार और बीजेपी को घेरते हुए राजस्थान में फिर से कांग्रेस के रिपीट होने का दावा किया.

पायलट और डोटासरा ने भी सभा को संबोधित किया
जनसभा को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया. सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. समारोह से पहले राहुल गांधी अचानक महारानी गर्ल्स कॉलेज भी पहुंचे और उन्होंने वहां छात्राओं से संवाद किया. बाद में वे वहां से एक छात्रा के साथ स्कूटी पर सभा स्थल के लिए रवाना हुए. लेकिन बाद में सेंट्रल पार्क के पास वे स्कूटी छोड़कर कार में सवार हो गए.

Tags: Jaipur news, Mallikarjun kharge, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button