आदिपुरुष को लेकर विवाद, फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

मुंबई. फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहे बवाल के बीच फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर खुद को खतरे का अंदेशा जताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, वह मुंतशिर की अर्जी पर विचार करने के बाद सुरक्षा मुहैया करवाने पर फैसला लेगी.
‘आदिपुरुष’ फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोग इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने की जानकारी दी थी. उन्होंने रविवार को कहा था कि फिल्म के निर्माताओं ने ‘कुछ डायलॉग्स को बदलने’ का फैसला किया है. उन्होंने बताया था कि इस हफ्ते तक बदली हुईं लाइनों को फिल्म में जोड़ दिया जाएगा.
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दी जानकारी
मनोज मंतशिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है. मैं अपने डायलॉग्स के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ डायलॉग्स जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे.’
‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को देशभर में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित बड़े बजट वाले इस फिल्म के खराब वीएफएक्स और संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है.
.
Tags: Adipurush, Manoj Muntashir, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 15:18 IST
Source link