बिहार के मैट्रिक टॉपर्स पर होगी धन की बरसात, रुपए-पैसे के साथ-साथ मिलेंगे लैपटॉप

bihar board 10th toppers prize: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट results.biharboardonline.com व hindi.news18.com पर चेक करें. इस बार 10वीं में कुल 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. टॉप 10 में कुल 90 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. पहले नंबर पर 1 स्टूडेंट मौहम्मद रुमान अशरफ हैं. दूसरे नंबर पर दो, तीसरे नंबर पर तीन, चौथे नंबर पर 6 बच्चों ने जगह बनाई. थर्ड टॉपर तक के स्टूडेंट्स को ईनाम दिया जाएगा.
-प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
जारी रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर बेटियों का जलवा छाया है. 10 में से 8 टॉपर लड़कियां हैं.
आपके शहर से (पटना)
देखें टॉपर्स लिस्ट-
देखें, पहली दूसरी तीसरी डिविजन से कितने पास. इसमें कितने लड़के, कितनी लड़कियां-
ये भी पढ़ें-
CTET: किस उम्र तक दे सकते हैं CTET परीक्षा, जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
Teacher In Punjab: पंजाब में कैसे बनते हैं टीचर, कितनी मिलती है सैलरी, क्या चाहिए उम्र
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar board, Bihar board result
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 15:11 IST
Source link