Hindi News

12 करोड़ का कोठा, 3 करोड़ का महल, ‘देवदास’ के सेट पर बहा असली खून, अब पछता रहे हैं 8 सितारे

[ad_1]

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का नाम दिमाग में आते ही, भव्य सेट और कलाकारों के महंगे और क्लासिकल कॉस्ट्यूम और बेहतरीन संगीत सामने आ जाता है. भंसाली ने अपनी फिल्मों को बेहद शानदार तरीके से बनाया और शानदार म्यूजिक व क्लाइमेक्स से उसे सजाया है. कुछ ऐसा ही नजारा साल 2002 में देखा गया. जब सिनेमाघरों में आइकॉनिक फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) रिलीज हुई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक्टिंग ने जहां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी.

शाहरुख खान की देवदास जब पर्दे पर रिलीज हुई तो चारों तरफ इसकी कहानी, गाने, डायलॉग और देव बाबू से लेकर चुन्नी बाबू तक का ही जिक्र हुआ. हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई देवदास को सुपरहिट बनाने में फिल्म के डायरेक्टर से लेकर फिल्म के सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स के पसीने छूट गए थे.

अगर सलमान खान होते देव बाबू?
देव बाबू, चुन्नी बाबू से लेकर पारो और चंद्रमुखी के रोल को जिस शिद्दत से शाहरुख, जैकी, माधुरी और ऐश्वर्या ने निभाया शायद ही कोई और इस रोल में फिट बैठता. कल्पना कीजिए अगर देव बाबू के रोल में अगर शाहरुख खान की जगह सलमान खान होते तो वो कैसे दिखते, या फिर चुन्नी बाबू के रोल में जैकी की जगह सैफ अली खान, गोविंदा या फिर कोई होता क्या होता. ठीक ऐसे ही चंद्रमुखी के रोल में माधुरी की जगह सुष्मिता सेन होती वो कितनी प्यारी या कैसी लगती?

डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे सितारे
अब आपको मजेदार बात बता दें कि पारो यानी पार्वती के रोल से लेकर देव बाबू तक के कास्ट डायरेक्टर की पहली पसंद ना तो शाहरुख थे और ना ही माधुरी और जैकी श्रॉफ ही. आईएमडीबी (IMDb) की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म शाहरुख खान से पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी. लेकिन कुछ विवाद की वजह से सलमान ने काम करने से मना कर दिया. बाद में किंग खान ने देव बाबू बनकर वो कमाल दिखाया जिसे आजतक दर्शक भूल नहीं पाये हैं. चुन्नी बाबू के रोल के लिए भंसाली ने पहले गोविंदा, सैफ अली खान को ऑफर किया लेकिन उन्होंने इस रोल को प्ले करने से मना करने से मना कर दिया. बाद में मेकर्स टीम ने मनोज बाजपेयी को लेने का मन बनाया लेकिन यहां भी कामयाबी नहीं मिली. फिर बाद में जैकी श्रॉफ ने चुन्नी बाबू का रोल प्ले कर सभी का दिल जीत लिया.
” isDesktop=”true” id=”5806477″ >

करीना बनने वाली थीं पारो
रिपोर्ट के अनुसार, देव बाबू की पारो बनने का ऑफर ऐश्वर्या से पहले करीना कपूर खान को मिला था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना दिया था. करीना स्क्रिन टेस्ट में ही फेल हो गई थीं. वहीं फिल्म की चंद्रमुखी सबसे पहले सुष्मिता सेन बनने वाली थीं, लेकिन वह किसी प्रोजेक्ट में बिजी थीं. इस वजह वह फिल्म नहीं कर पाईं. इस बात खुद भंसाली ने कहा था. वहीं इस रोल को पहले मनीषा कोइराला करने वाली थीं लेकिन बात नहीं.
” isDesktop=”true” id=”5806477″ >

12 करोड़ का कोठा, तीन करोड़ का महल
देवदास से जुड़ी एक और बात आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान ने बंगाली रहन-सहन वाले रईसजादे देवदास की भूमिका में खुद को ढालने के लिए बहुत मेहनत की थी. हालांकि धोती ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था. शाहरुख ने एक बार बताया था कि पारंपरिक परिधान धोती बार-बार खुल जाती थी जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग करते समय काफी दिक्कत आई थी. वहीं फिल्म के सेट पर काफी भारी ईयररिंग पहने की वजह से ऐश्वर्या के कान कट गए थे, जिससे वह लहूलुहान हो गई थीं. एक दिलचस्प बात बता दें कि संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाने में करोड़ों रुपये का खर्चा किया था. उन्होंने चंद्रमुखी का कोठा बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च किया था. वहीं पारो (ऐश्वर्या राय) का महल तीन करोड़ में बनकर तैयार हुआ था. इसके साथ ही 600 से अधिक साड़ियां पारो यानी ऐश्वर्या राय के लिए बनवाई थी.

” isDesktop=”true” id=”5806477″ >

भले ही फिल्म ने काफी पैसा खर्च हुआ था लेकिन फिल्म एक नंबरी निकली. फिल्म करीब 50 करोड़ में ये फिल्म बनकर तैयार हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर करीब 104 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड से लेकर 16 आईफा अवॉर्ड तक अपने नाम किए थे.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Devdas, Jackie Shroff, Madhuri dixit, Sanjay leela bhansali, Shah rukh khan

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button