AMAR UJALA

ENG vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान शाकिब अल हसन भी आउट

[ad_1]

अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. विश्व कप 2023 में मंगलवार को दिन के पहले मैच में इंग्लैंड की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 365 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए. डेविड मलान ने 140 रन बनाए. जो रूट ने अर्धशतक जमाया. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए. बांग्लादेश ने भी लगातार दो गेंद पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.

इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मोईन अली के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली खेल रहे हैं. इंग्लैंड की पहली जीत पर नजर होगी. जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे में से 4 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है.

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच विश्व कप में 4 बार टक्कर हुई है. इसमें से दो बार बाजी इंग्लैंड और इतनी ही बार बांग्लादेश ने मारी है.

इंग्लैंड की टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली.

बांग्लादेश की टीम: लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम(विकेटकीपर), तौहीद हृदय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुश्तफिजुर रहमान.

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button