Woman narrowly escape incoming train tries to take selfie outside train window viral video

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! यात्रा के दौरान तो सावधानी बरतना और भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि हादसे कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं. अक्सर ट्रेन में लोगों की बेवकूफी से ऐसे हादसे हो जाते हैं कि फिर वो उसका अफसोस करने के लिए जिंदा ही नहीं रहते. ट्रेन में यात्रा के दौरान बच्चों को सख्त हिदायत दी जाती है कि खिड़की (Woman saved from incoming train) से बाहर हाथ ना निकालें, पर जब बड़े ही ऐसी बेवकूफी करने लगें तो क्या करना चाहिए?
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला (woman about to hit by train video) बेवकूफी भरी हरकत करती नजर आ रही है जिससे उसकी जान भी जा सकती थी. ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें ये देखने को मिल रहा है कि ट्रेन के अंदर की गई छोटी सी लापरवाही कैसे बड़ा रूप ले सकती है.
Watch as stranger narrowly dodged incoming train 😳 pic.twitter.com/GOC9O7SZuN
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 23, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 04:00 IST