AMAR UJALA

बस कुछ दिन और….शुक्र ग्रह हुए अस्त, सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, कई क्षेत्र के जातकों पर दिखेगा असर

[ad_1]

हाइलाइट्स

ग्रह गोचर का देश दुनिया पर दिखेगा असर.
17 अगस्त 2023 को सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

3 Planet Will Change Positions : अगस्त का महीना ज्योतिष गणना के अनुसार बेहद खास माना जा रहा है. इस महीने में तीन ग्रहों की चाल से कई क्षेत्रों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. वैभव और विलासिता का कारक ग्रह माना जाने वाला शुक्र 3 अगस्त 2023 को अस्त हो चुका है. 17 अगस्त 2023 को सूर्य भी सिंह राशि में गोचर करेंगे, इस समय सूर्य कर्क राशि में विराजमान हैं. वहीं 18 अगस्त 2023 को मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि में होगा. ग्रहों के राशि परिवर्तन से किस क्षेत्र के लोगों पर असर देखने को मिलेगा जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

शुक्र, मंगल और सूर्य की स्थिति

ज्योतिष शास्त्र के जानकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार शुक्र ग्रह 3 अगस्त 2023 को 3:20 बजे पश्चिम दिशा में अस्त हुए हैं. शुक्र के अस्त होने का असर पश्चिमी देशों पर दिखाई देगा. इसके अलावा पति पत्नी के रिश्तों में भी कड़वाहट आ सकती है. ब्यूटी प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं. इसके अलावा मान सम्मान में भी कमी आ सकती है. ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र ग्रह 17 अगस्त 2023 को उदित होंगे. शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें –  आज सावन मास का पांचवां सोमवार, बन रहे 2 शुभ संयोग, जानें भगवान शिव की पूजा का मुहूर्त

सूर्य और मंगल ग्रह का गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 17 अगस्त 2023 को सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. 18 अगस्त 2023 को मंगल ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इन तीनों ग्रहों के गोचर से पृथ्वी के मौसम पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान मौसमी बीमारियां बढ़ सकती हैं. वहीं बुध ग्रह 30 अगस्त को अस्त होकर सितंबर माह में उदित होंगे.

यह भी पढ़ें – एक साथ बन रहे दो राजयोग, बुधादित्य के साथ हो रहा राजभंग योग का निर्माण, 4 राशि के जातकों का चमक उठेगा भाग्य

किन पर होगा बुध के अस्त होने का असर

बुध ग्रह के अस्त होने से विद्यार्थी वर्ग के लोगों को, राजनीति से जुड़े लोगों को, वाणी से जुड़े जातकों को और शक्ति से जुड़ी जॉब करने वाले जातकों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन और अस्त होने का असर ऐसे जातकों पर देखने को मिलेगा जिनकी राशि से गोचर करने वाले ग्रहों की राशि के बीच 4, 8 और 12वां भाव पड़ेगा. इनके अलावा अन्य राशियों के लिए ये समय उत्तम रहेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button