AMAR UJALA
घर लाएं फेंगशुई के 8 लकी चार्म्स, जिंदगी में खूब मिलेगी सुख और समृद्धि, सही दिशा का रखें ध्यान
[ad_1]
लॉफिंग बुद्धा – लॉफिंग बुद्धा को फेंगशुई में सबसे अच्छा माना गया है. इसे घर में रखने से खुशियां, सौभाग्य, धन और सकारात्मकता बढ़ते हैं. इसे घर के मुख्य द्वार के सामने टेबल पर रखना शुभ होता है.
क्रिस्टल कमल – फेंगशुई में क्रिस्टल कमल को भाग्य और धन को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है. इसे घर में रखने से रिश्तो में मिठास आती है और वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है. क्रिस्टल कमल को घर के दक्षिण पश्चिम कोने में या खिड़की के पास रखना शुभ होता है.
3 सिक्के – फेंगशुई में 3 सिक्कों को बेहद शुभ माना गया है. इन सिक्कों को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सुख संपदा प्राप्त होती है. यह सिक्के लाल रिबिन में बंधे होते हैं. ये सिक्के बड़ी ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. इन्हें आप लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह सिक्के घर के मुख्य द्वार पर अंदर की तरफ हों ना की बाहर की तरफ.
क्रिस्टल पिरामिड – फेंगशुई में क्रिस्टल पिरामिड को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार इसे घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मकता का प्रसार बढ़ता है. क्रिस्टल पिरामिड को घर के उत्तर पूर्व दिशा में या पूजा स्थान पर रखना शुभ माना गया है.
चाइनीज मेंढक – चाइनीज मेंढक को धन की देवी का प्रतीक माना गया है. फेंगशुई में इस मेंढक का विशेष स्थान है. ये मेढ़क तीन पैर का होता है और उसके मुंह में सिक्का दबा होता है. इस मेंढक को हमेशा घर के बाहर रखना लाभकारी माना गया है.
बांस का पौधा – चाइनीस वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस का पौधा घर में लगाने से सुख, समृद्धि और तरक्की प्राप्त होती है. मान्यता के अनुसार यह पौधा जितना बढ़ता है घर के सदस्यों को उतनी ही तरक्की मिलती है. यह तब और ज्यादा लाभकारी होता है जब कोई आपको उपहार के तौर पर दें.
विंड चाइम – चाइनीस वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर विंड चाइम लगाना मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के काम आता है. फेंगशुई के अनुसार इसे घर में लगाने से गृह कलेश खत्म होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 03:45 IST
[ad_2]
Source link