AMAR UJALA

इमरान खान की बढ़ेंगी मुश्‍कि‍लें! PTI छोड़ चुके बेहद करीबी नेता को BRT घोटाले में गवाह बनाने की तैयारी, पूछताछ को NAB का नोट‍िस

[ad_1]

हाइलाइट्स

BRT न‍िर्माण के ल‍िए सामान की खरीद की मार्केट दर पर 20% बढ़ाने पर सहमति दी थी
2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री रहते हुए था ये बीआरटी स्‍कैम
साल 2013 में इमरान खान ने बनाया था खैबर पख्तूनख्वा का सीएम, रक्षा मंत्री भी रहे

इस्‍लामाबाद. पाकि‍स्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former PM Imran Khan) के खासम खास माने जाने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक (Pervez Khattak) को पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिल्टी ब्यूरो (NAB) ने पेशावर बीआरटी घोटाले (BRT Scam) मामले में पूछताछ का नोटिस जारी किया है. परवेज खट्टक इमरान खान (Imran Khan) का साथ छोड़ चुके हैं. लेकिन पाकिस्तानी फौज के इशारे पर उन्हें इमरान खान के खिलाफ प्रमुख गवाह बनाए जाने की कवायद शुरू की गई है. यह नोटिस परवेज खट्टक को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक सरदार अदनान आलम के हस्ताक्षर से जारी किया गया है जिसमें उन्हें आज इस ब्यूरो के उप निदेशक अब्दुल हसन के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया है कि जब वह 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री थे उस दौरान बस रैपिड ट्रांज‍िट पेशावर प्रोजेक्ट (Bus Rapid Transit Peshawar Project) में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने इस परियोजना की डिजाइन को बदलवाने के ल‍िए पहले से जारी विभिन्न आदेशों को बदलने समेत अन्य मामलों में अहम भूमिका निभाई थी.

मसलन उन्होंने जिस सामान को मार्केट दर पर खरीदा जाना था उसकी कीमत 20% बढ़ा कर दिए जाने को अपनी सहमति दी थी. आरोप है कि इस परियोजना में करोड़ों रुपये का घोटाला (Scam) हुआ था और इसमें वहां के अधिकारी और राजनेता शामिल थे. बाद में इस मामले को जांच के लिए पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Government) ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें- भारत से जंग के लिए तैयार नहीं थी पाक सेना…इमरान खान ने फोड़ा बम, कश्मीर मसले पर किया यह बड़ा दावा

परवेज खट्टक को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है. साल 2013 में इमरान खान ने उन्हें खैबर पख्तूनख्वा का मुख्यमंत्री बनाया था और उसके बाद इमरान खान की सरकार में भी वे रक्षा मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके पहले भी एनएबी ने खान और खैबर-पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के खिलाफ निजी यात्राओं के लिए आधिकारिक विमान का दुरुपयोग करने के आरोप में अपनी पहली कार्रवाई की थी. एनएबी के अध्यक्ष जावेद इकबाल ने ब्यूरो के प्रांतीय महानिदेशक को दो सरकारी हेलीकॉप्टरों के अनौपचारिक उपयोग पर खट्टक और खान के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिये थे.

परवेज खट्टक ने पाकिस्तानी फौज और सरकार का शिकंजा कसे जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि परवेज खट्टक इमरान खान के खिलाफ विभिन्न घोटालों में प्रमुख गवाह बने. यही कारण है कि उन्हें पार्टी छोड़ने के बावजूद एक बार फिर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) द्वारा पूछताछ का नोटिस जारी किया गया है.

ध्यान रहे कि इमरान खान के लगभग 100 से ज्यादा बेहद करीबी माने जाने वाले साथी उनका साथ छोड़ चुके हैं. अब पाकिस्तान की फौज और प्रशासन की कोशिश है कि उनके करीबियों को ही उनके खिलाफ प्रमुख गवाह बनाया जाए. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है.

Tags: Imran khan, Pakistan news, Scam, World news in hindi

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button