Student of b pharma commits suicide due to financial loss during online game play
[ad_1]
हाइलाइट्स
B.Pharma के छात्र द्वारा खुदकुशी करने का मामला यूपी से जुड़ा है
यूपी के कानपुर में छात्र का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला
मृतक ने घर से काफी पैसे लिये थे
कानपुर. बी फार्मा छात्र ने ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने के बाद अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. मामला कानपुर से जुड़ा है. पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणा कॉलेज से बी फार्मा कर रहे सीतापुर के ब्रह्मावली के रहने वाले विनीत त्रिवेदी ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम ऑनलाइन गेम्स में लाखों रुपए हारने पर उठाया था. मंगलवार को हॉस्टल के कमरे में विनीत का शव फंदे से लटका मिला था जिसकी सूचना नारायणा कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों ने पनकी थाने को दी.
इसके बाद पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विनीत के सुसाइड की खबर मिलते ही पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन उसके शव को पैतृक गांव सीतापुर के लिए रवाना हो गए. विनय त्रिवेदी नारायणा कॉलेज के बी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके पिता रवि प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि विनीत त्रिवेदी ऑनलाइन क्रिकेट खेलने का शौकीन था.
घर पहुंचने पर वह अक्सर क्रिकेट खेलता रहता था. हाल ही में विनीत ने 85000 रुपये कॉलेज की फीस 37000 रुपये हॉस्टल की फीस और 34000 रुपये खाने के नाम पर लिए थे. विनीत त्रिवेदी के सहपाठियों ने बताया कि यह रकम विनीत ऑनलाइन गेम खेलने में हार गया था जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से परेशान भी था और चुप चुप सा रहता था.
आपके शहर से (कानपुर)
कारण पूछे जाने पर भी वो चुप ही रहता था. इसी आत्मग्लानि के चलते उसने आत्महत्या की. इस मामले में एसीपी पनकी निशांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनीत त्रिवेदी मैं अपने घर से 1 लाख रुपये से ज्यादा लेकर आया था और बावजूद इसके कॉलेज फीस, खाने की मेस ,हॉस्टल, मिलाकर एक लाख 60 हजार रुपये बकाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Online game, Suicide, UP news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 15:40 IST
[ad_2]
Source link