सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कल ‘नो कार डे’, सड़कों पर नजर आएंगे सिर्फ ई-रिक्शा-बस और साइकिल

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आगे बढ़ रहा है. इसके लिए यहां सकारात्मक कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं. इस पहल के तहत इंदौर में पहली बार ऐसा नवाचार किया जा रहा है. 22 सितंबर को इंदौर की सड़कों पर आपको कार देखने नहीं मिलेंगी. जी हां, इंदौर में 22 सितंबर को ‘नो कार डे’ मनाया जाएगा. नो कार डे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस का कहना है बीजेपी नो कार डे के साथ-साथ बेकार डे,बेरोजगार डे और हाहाकार डे भी मनाए.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश की स्वच्छता की राजधानी भी कही जाती है. लगातार 6 बार स्वच्छता के मामले में नंबर वन का तमगा हासिल करने वाला इंदौर अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. इसके साथ ही इंदौर शहर में अब ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है.
नो कार, सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट
पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए इंदौर में एक अनूठे अभियान की शुरुआत होने जा रही है. 22 सितंबर को इंदौर में नो कार डे मनाया जाएगा. यानि इस दिन कार नहीं चलायी जाएंगी. इंदौर के लोगों से अपील की जा रही है कि वह 22 सितंबर को कार की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
महापौर ने की अपील
खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस अभियान के लिए इंदौर की जनता से अपील कर रहे हैं. महापौर का कहना है इस विशेष पहल से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहर की आबो-हवा भी पहले की अपेक्षा ज्यादा स्वच्छ बन पाएगी.
फिर ऑफिस-दुकान कैसे पहुंचेंगे
अब लोगों के मन में यह सवाल है कि वे अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए ऑफिस या दुकान कैसे पहुंचेंगे. तो बता दें कि इस दिन लोगों की सुविधा और आने जाने के लिए ई रिक्शा, बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगे. सेहत के प्रति जागरूक लोग साइकिल और पैदल भी चल सकते हैं. इस नई मुहिम को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह और उत्सुकता नजर आ रही है. इंदौर में एक बार फिर ऐसा नवाचार किया जा रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है और जो पर्यावरण के नजरिये से भी महत्वपूर्ण है.
.
Tags: Cleanest city of India, Indore News Update, Madhya pradesh latest news, Save environment
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 15:28 IST
Source link