कभी भी और किसी भी दिन फेंक देते हैं झाड़ू? हो सकती हैं दिक्कतें, जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार क्या हैं नियम

हाइलाइट्स
पुरानी झाड़ू फेंकने के लिए शनिवार और अमावस्या का दिन उपयुक्त माना जाता है.
पुरानी झाड़ू को कभी भी गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन घर से नहीं फेंकना चाहिए.
Rules About Broom: झाड़ू को हिंदू धर्म में काफी महत्व दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. दरअसल, झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के लिए किया जाता है, जो कूड़े-कचरे में मौजूद हर तरीके की नकारात्मक ऊर्जा को घर के बाहर निकालने में मदद करती है. लेकिन बहुत लोग पुरानी झाड़ू को टूटने के बावजूद इस्तेमाल करते रहते हैं तो बहुत लोग झाड़ू को कभी भी और कहीं भी फेंक देते हैं, जबकि वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियम बताए गए हैं.
आइए आज ज्योतिष और वास्तु सलाहकार पंडित कृष्ण कांत शर्मा के अनुसार, हम आपको बताते हैं. पुरानी झाड़ू को किस दिन और किस तरह से घर से बाहर फेंकना चाहिए और किस दिन नहीं फेंकना चाहिए.
टूटी हुई झाड़ू इस्तेमाल करें या नहीं?
बहुत लोग टूटी हुई झाड़ू से भी काम लेते रहते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर की झाड़ू काफी पुरानी हो गयी है और टूट रही है. तो इसको घर में रखने की जगह हटा देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी टूटी हुई झाड़ू घर में निगेटिव एनर्जी लेकर आती है. जिसकी वजह से आपके घर और जीवन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
पुरानी झाड़ू को कब फेंकें ?
अगर आप पुरानी-टूटी झाड़ू को कभी भी घर से बाहर फेंक देते हैं, तो बता दें कि ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. पुरानी झाड़ू को घर से बाहर फेंकने के लिए शनिवार और अमावस्या का दिन उपयुक्त माना जाता है. इसके साथ ही आप पुरानी झाड़ू को ग्रहण पड़ने के बाद या फिर होलिका दहन होने के बाद भी घर से बाहर फेंक सकते हैं. इस तरीके से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी झाड़ू के साथ बाहर चली जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें: इस अवसर पर पुरुष भी लगाते हैं महावर, क्या है वजह और किन बातों का रखना होता है ख्याल, आप भी जानें
किस जगह फेंके पुरानी झाड़ू
पुरानी झाड़ू को किसी भी स्थान पर बिना सोचे-समझे नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि पुरानी झाड़ू को फेंकने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जहां किसी का भी पैर झाड़ू के ऊपर न पड़ें. इसके सिवा झाड़ू को किसी नाले या फिर किसी पेड़ के पास भी कभी नहीं फेंकना चाहिए. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि भूल कर भी झाड़ू को जलाना नहीं चाहिए.
किस दिन नहीं फेंकनी चाहिए झाड़ू?
पुरानी झाड़ू को कभी भी गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस दिन आप पुरानी झाड़ू को घर से बाहर फेकें, उस दिन एकादशी भी न हो. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपके घर में पैसों की दिक्कत हो सकती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 02:40 IST
Source link