हजारीबाग के इस लोकेशन से मिलेगा बेहतरीन व्यू प्वाइंट, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड जैसा होगा अहसास

रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. घूमने के शौकीनों के लिए पहाड़, जंगल व इसकी हरियाली के नजारे जन्नत की तरह होते हैं. लोग इनकी तलाश में दूर-दूर तक चले जाते हैं. लोग पहाड़ के ऊंचाई से व्यू प्वाइंट देखने के लिए उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर जैसी जगहों पर भी जाते हैं. लेकिन झारखंड के हजारीबाग जिले में भी ऐसी जगह है जहां आपको उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसी व्यू प्वाइंट मिल जाएगी.
हजारीबाग जिला मुख्यालय का कनहरी पहाड़ अपने आप में सुकून का पर्याय है. तीन ओर जंगल और एक ओर शहर से घिरा कनहरी पहाड़ हजारीबाग शहर का सबसे बेहतरीन व्यू प्वाइंट है. पहाड़ की ऊंचाई से आप शहर के हर अधिकांश हिस्से को देख सकते हैं. साथ ही जंगल की मनोरम वादी आपका मन मोह लेगी. यही कारण है शहर के ये सबसे मशहूर पर्यटन केंद्र का हिस्सा है.
पहाड़ पर ठंडी हवा
रोजाना सैकड़ों लोग इस पहाड़ पर घूमने आते हैं. पहाड़ के ऊपर दो गुंबद का निर्माण भी किया गया है. जहां आप सुकून से बैठकर शहर और जंगल को देख सकते है. तीन ओर जंगल होने के कारण पहाड़ पर हर मौसम में ठंडी हवा बहती रहती है.
रेस्टोरेंट भी है
स्थानीय निवासी सतीश बताते हैं कि पहाड़ की ऊंचाई पर पहुंचने के लिए 601 सीढ़ियां हैं. अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो इसका रास्ता पीछे जंगल की और है. पहाड़ के नीचे खाने-पीने के लिए पर्याप्त रेस्टोरेंट भी हैं. साथ ही सीढ़ियों पर चढ़ते समय विश्राम करने के लिए बेंच का निर्माण किया गया है.
Source link