आ गई खुशखबरी! नहीं टलेगी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’, इस दिन रिलीज होगा Trailer

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का इस जोड़ी के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के 2 गाने भी रिलीज हो चुके हैं और लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक दर्शकों को देखने को नहीं मिला है. लेकिन अब खबर आ रही है कि 10 जनवरी को यानी ठीक 6 दिन बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इसका मतलब कि 5 सालों से शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस अब चैन की सांस ले सकते हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि हो सकता है कि मेकर्स इस फिल्म की रिलीज को अभी कुछ समय के लिए टाल दें.
दरअसल ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. यश राज प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया. ऐसे में एक्टर-क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया कि बढ़ते विवाद को देखते हुए मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं. साथ ही नई डेट पर रिलीज होने वाली फिल्म में ‘न तो भगवा कलर की बिकिनी’ में दीपिका नजर आएंगी और हो सकता है फिल्म का नाम भी बदल जाए. पर केआरके के इस ट्वीट के दूसरे ही दिन खबर सामने आ गई है कि इस फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है.
हालांकि हम साफ कर दें कि न तो फिल्म की रिलीज टलने की खबर और न ही ये नई ट्रेलर रिलीज की खबर मेकर्स ने जारी की है. जी हां, यश राज ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट पर कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन कई ट्रेड एनलिस्ट और शाहरुख के आधिकारिक फैन पेज ने इस बात की घोषणा कर दी है.
6 DIN, #PathaanTrailer IN! 🔥🙌🏻
RT if you can’t wait for the most awaited trailer! 💥@iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham @yrf#Pathaan #ShahRukhKhan #SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRF50 pic.twitter.com/zUqRYJfsMo— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Pathan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 13:05 IST