Upcoming Bikes: मई की गर्मी बढ़ाएंगी ये मोटरसाइकिल, एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही E-Scooter की रहेगी धूम

हाइलाइट्स
केटीएम अपनी एडवेंचर बाइक इस महीने लॉन्च करेगा.
वहीं टीवीएस आई क्यूब का नया वेरिएंट भी लॉन्च होगा.
यामाहा भी अपनी स्पोर्ट्स बाइक को बाजार में उतार सकती है.
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मार्केट में अप्रैल के महीने में दिखी हल्की गिरावट को अब कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ एक बार फिर ऊंचाई पर लाना चाह रही हैं. इसी के चलते न केवल नई कारें बाजार में दस्तक देंगी बल्कि नई मोटरसाइकिल और स्कूटर भी मार्केट की रौनक बढ़ाने के लिए आ रहे हैं. मई में लॉन्च होने जा रही मोटरसाइकिलों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल हैं. इसके साथ ही लंबे समय से जिस एडवेंचर बाइक के किफायती वेरिएंट का इंतजार किया जा रहा था वो भी मई में ही बाजार में दस्तक दे सकती है.
अब ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि नई गाड़ियों के मई में लगातार दस्तक देने के चलते एक बार फिर सेल का ग्राफ चढ़ेगा. ऐसे में ऑटोमोबाइल मार्केट में बूम देखने को मिल सकता है. हालांकि आने वाले मानसून सीजन में कंपनियों को कम सेल से जूझना पड़ सकता है लेकिन पुरानी बुकिंग्स के चलते इस दौरान भी लगातार सेल जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : 6 एयरबैग वाली इंडिया की सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेगी पूरी सेफ्टी
KTM 390 Adventure: एडवेंचर बाइक सेगमेंट में केटीएम 390 एडवेंचर के एंट्री लेवल वेरिएंट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. हाल ही में कंपनी ने इसका 390 एडवेंचर एक्स वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2.80 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. अब मई में इसके एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है. माना जा रहा है कि ये एक लो हाइट बाइक होगी.
Yamaha R3: यामाहा एक बार फिर इंडियन मार्केट में अपनी सुपरबाइक r3 की नई जनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मोटरसाइकिल में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा. ये इंजन 42 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है लेकिन सूत्रों के अनुसार ये 20 मई तक बाजार में उतारी जा सकती है. वहीं इसी इंजन के साथ एमटी 03 को भी यामाहा लॉन्च कर सकता है.
Triumph Street Triple 765: ट्राइम्फ मोटर्स अपनी स्ट्रीट ट्रिपल 765 टूरर बाइक को मई में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी बुकिंग मार्च में ही शुरू हो गई थी. इसे 50 हजार रुपये से बुक करवाया जा सकता है. अब इस मोटरसाइकिल का आरएस और स्ट्रीट वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा.
TVS iQube ST: टीवीएस के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब का नया एसटी वेरिएंट मई में लॉन्च होने जा रहा है. इसे ठीक एक साल पहले लॉन्च किया गया था अब इस महीने इसे बाजार में उतार दिया जाएगा. इस स्कूटर में 4.56 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर 145 किमी. तक की रेंज देगा. इसी के साथ सिंपल एनजी वन का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 23 मई को लॉन्च किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 16:01 IST
Source link