AMAR UJALA

गायत्री मंत्र जपने के हैं अनेक फायदे, दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा, धन लाभ और सफलता के बनते हैं योग

[ad_1]

हाइलाइट्स

गायत्री मंत्र का नियमित जाप से व्यक्ति का क्रोध शांत होता है.
गायत्री मंत्र के जाप से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

Gayatri Mantr : हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसे बहुत से मंत्रों का उल्लेख मिलता है. जिनका जप यदि दैनिक जीवन में किया जाए. तो ये अति लाभदायक होते हैं. इन्हीं मंत्रों में से एक है गायत्री मंत्र. हिंदू धर्म के ग्रंथ ऋग्वेद में उल्लेख मिलता है, कि जो भी व्यक्ति गायत्री मंत्र का उच्चारण करता है. उसका जीवन सुखमय हो जाता है. साथ ही कई सारी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं. गायत्री मंत्र को हिंदू धर्म शास्त्रों में महामंत्र कहा जाता है. यदि प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप किया जाए, तो जीवन से सारे अभाव दूर होते हैं, और जीवन में सफलता और सुख समृद्धि आती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, इस मंत्र का जाप कैसे करना चाहिए.

– क्या है गायत्री मंत्र 
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्.
अर्थात- प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें. वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.

यह भी पढ़ें – 5 संकेत से पहचानें नाराज हैं आपके पूर्वज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जीवन में आ सकती है कई समस्याएं 

-कब और कैसे करें गायत्री मंत्र का जप 
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रातः काल बिस्तर से उठने के बाद सभी नित्य कर्मों से मुक्त हो जाने के पश्चात 8 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. सूर्योदय के समय घर के पूजा स्थल या किसी अन्य शुद्ध जगह पर बैठकर तीन माला या 108 बार गायत्री मंत्र का जप करना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी इच्छा पूर्ति के साथ आपकी रक्षा होती है. एक अन्य मान्यता के अनुसार भोजन करने से पहले 3 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से भोजन अमृत के समान हो जाता है. यदि किसी कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं, तो घर से निकलते समय 5 या 11 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से समृद्धि सफलता सिद्धि प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें – राहु-केतु कर रहे हैं परेशान, अपनाएं 5 सरल उपाय, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

-गायत्री मंत्र से होते हैं ये लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि गायत्री मंत्र का कोई व्यक्ति ठीक तरीके से नियमित रूप से जाप करता है. तो उस व्यक्ति का क्रोध शांत होता है, जीवन में तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं आती. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, और करियर में तरक्की प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति का समाज में मान सम्मान बढ़ता है. नकारात्मकता दूर होकर, तमाम तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है. एकाग्रता बढ़ती है और जीवन की हर समस्या का हल होता है.

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button