AMAR UJALA

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हंगामा है क्यों बरपा? जानिए क्या है पूरा मामला

[ad_1]

Allahabad University Fee Hike: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला अब हिंसक होता जा रहा है. सोमवार की शाम विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड एवं छात्रों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. विश्वविद्यालय के कैंपस में तोड़फोड़, आगजनी एवं हिंसा की गई. लेकिन यह पूरा मामला क्या है, और किस वजह से छात्र आंदोलन कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है.

ग़ौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सितंबर माह में फीस वृद्धि की घोषणा की थी. विश्वविद्यालय का कहना था कि प्रशासन ने 100 साल बाद फीस में इजाफा किया है. विश्वविद्यालय का तर्क था कि, ‘केंद्र सरकार ने ग्रांट में कमी की है और विश्वविद्यालयों को संसाधन जुटाने को कहा गया है, ऐसे में फीस बढ़ानी पड़ी. लेकिन फीस वृद्धि के बावजूद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अभी भी बाकी विश्वविद्यालयों की तुलना में पढ़ाई का खर्चा काफी कम है. फीस वृद्धि से छात्रों की जेब पर कोई ज्यादा भार नहीं पड़ेगा.’

छात्रों की दलील
लेकिन छात्र पूरी तरह इस फीस वृद्धि के खिलाफ हैं. छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने सीधे 300 से 400 गुना फीस बढ़ाई है, और वे इसका विरोध करते हैं. नया सर्कुलर जारी होते ही छात्र इसके विरोध में उतर आए थे और तब से ही अलग अलग छात्र संगठन, इस फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कुछ छात्र, बीते 100 दिनों से आमरण अनशन पर भी बैठे हैं. छात्रों की मांग है कि, इस फीस वृद्धि के फैसले को तुरंत वापस लिया जाए, क्योंकि इससे गरीब छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

कितनी हो गई है फीस
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस के फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है. इन कोर्सेस में पहले तकरीबन 1000 रुपए के करीब सालाना फीस लगती थी, जोकि अब 4-5 गुना बढ़ा दी गई है. कोर्स वाइज पुरानी और नई फीस कुछ इस प्रकार है-

कोर्स पहले की फीस अब
बीए 975 3701
बीकॉम 975 3901
बीएससी 1125 4151
एमए 1375 4651
एमएससी 1961 6001
बीटेक 1941 5151
एलएलबी 1375 4651

ये भी पढ़ें-
UPSC Exam Preparation Tips : यूपीएससी एग्जाम के लिए ऐसे सेलेक्ट करें बेस्ट टेस्ट सीरीज, होंगे ये फायदे
Sarkari Naukri 2023 : वन और जेल विभाग में 10वीं पास के लिए निकली 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से ही करें आवेदन

Tags: Allahabad Central University, Allahabad news, Allahabad university

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button