Hindi News

दुनिया के सबसे आखिरी छोर में है ये गिफ्ट शॉप, पति को छोड़ काम करने चली गई नई-नवेली दुल्हन, बताया अनुभव

आज के समय में गिफ्ट शॉप्स का क्रेज थोड़ा कम हो गया है. लोग ऑनलाइन ही अपनों के लिए गिफ्ट्स मंगवा लेते हैं. हालांकि, अभी भी दुनिया में कई गिफ्ट शॉप्स मौजूद हैं. ओल्ड स्कूल टाइप लोग यही से गिफ्ट्स खरीदते हैं. लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के आखिरी छोर में बने गिफ्ट शॉप को देखा है? सोशल मीडिया पर यहां काम करने वाली महिला ने इसकी तस्वीरें दुनिया को दिखाई. साथ ही ये भी बताया कि ऐसे एक दम वीराने में बने इस गिफ्ट शॉप में काम करने का अनुभव कैसा है?

इस महिला ने चार महीने तक दुनिया के सबसे वीरान गिफ्ट शॉप में काम किया है. उसके मुताबिक़, यहां काम करना जन्नत जैसा था. अब जॉब छोड़ चुकी 31 साल की नताली कॉर्बेट इस गिफ्ट शॉप में काम करने गई थी. ये शॉप अंटार्टिका के गौड़ीर आइलैंड में बना है. यहां काम करने के लिए नताली ने अपने पति को अकेले छोड़ दिया. जबकि हाल-फ़िलहाल ही दोनों ने शादी की थी. पति को छोड़ चार महीने इस वीराने में बिताने के बाद अब नताली ने बताया कि उसे इस शॉप में काम करने के बाद कैसा महसूस हुआ?


ऐसा रहा अनुभव
नताली ने बताया कि वो इस दूकान में तीन अन्य महिलाओं के साथ काम करती थी. इस गिफ्ट शॉप में ही एक पोस्ट ऑफिस और एक म्यूजियम भी था. इस टीम को काम करने के दौरान कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था. यहां पानी की दिक्कत थी. साथ ही आपको वाईफाई या फ्लश करने वाले टॉयलेट नहीं मिलेंगे. हर दिन यहां करीब 140 जहाज के पैसेंजर आते थे. मूल रूप से यूके के हंट्स की रहने वाली नताली ने कहा कि चूँकि वो नेचुरल इंट्रोवर्ट है, इस वजह से ये काम उसे काफी पसंद आया.

most remote gift shop

दुकान में रहती थी अच्छी-खासी भीड़

हर दिन खूबसूरत
नताली ने बताया कि शॉप के आसपास सिर्फ बर्फ ही दिखाई देती थी. जमीन तो नजर ही नहीं आता था. हर दिन बेहद खूबसूरत होता था. जिस दिन वो पहली बार शॉप पर गई थी, उस दिन उसे हर तरह सिर्फ और सिर्फ बर्फ ही नजर आई थी. इसके बाद जैसे जैसे क्रूज़ गुजरता, वैसे ही दुकान में भीड़ हो जाती. नताली के मुताबिक़, शुरुआत में उसे लगा था कि भला इतने दूर से कोई गिफ्ट क्यों लेगा? लेकिन घूमने आए लोग अपनों के लिए यहां से यादें साथ ले जाना पसंद करते थे.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button