AMAR UJALA

WhatsApp पर आया Call से जुड़ा नया फीचर, यूज़र्स का काम हो जाएगा आसान

[ad_1]

हाइलाइट्स

बीटा टेस्टर्स यूज़र्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध विंडोज 2.2250.4.0 अपडेट करना होगा.
ऐप के Notifications पर जाकर चेक करें कि ये फीचर आपके डिवाइस पर उपलब्ध है या नहीं.
वॉट्सऐप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में 2.23.1.3 वर्जन के लिए नया अपडेट भी रोलआउट कर रहा है.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता है. अब मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने एक और खास फीचर की शुरुआत कर दी है. नए फीचर के तहत विंडोज़ बीटा के यूज़र्स अब कॉल नोटिफिकेशन को बंद कर सकेंगे. वॉट्सऐप ने फिलहाल इसे बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है, तो इसलिए अगर आपको अभी ये फीचर नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आने वाले समय में आपको भी ये फीचर मिल जाएगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल नोटिफिकेशन को डिएक्टिवेट करने वाले फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बीटा टेस्टर्स यूज़र्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध विंडोज 2.2250.4.0 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करना होगा. आइए जानते हैं कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ये फीचर…

ये भी पढ़ें- WhatsApp Tricks: एंड्रॉयड से iOS पर कैसे ट्रांसफर करें अपना वॉट्सऐप डेटा, आसान है तरीका 

1)इसके लिए सबसे पहले WhatsApp Setting पर जाएं.

2)इसके बाद Notifications पर जाकर चेक करें कि ये फीचर आपके डिवाइस पर उपलब्ध है या नहीं.

3)Notification में अगर आपको इस फीचर के लिए toggle दिखाई दे, तो समझ लें ये आपके लिए ये फीचर मौजूद है.

फोटो: WABetaInfo.

फोटो: WABetaInfo.

4) यहां इनकमिंग वॉट्सऐप कॉल के लिए नोटिफिकेशन को डिसेबल करना सेलेक्ट कर सकते हैं.

ये फीचर बहुत काम है, और वह इसलिए क्योंकि एक दिक्कत के कारण डू नॉट डिस्टर्ब मोड के एक्टिवेट होने पर भी कॉल के लिए नोटिफिकेशन दिखाई दे सकती हैं, इसलिए अब यूज़र्स उन नोटिफिकेशन को डिसेबल करके मैन्युअल रूप से इस बग को ठीक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-iPhone खरीदने का बेहतरीन मौका, पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा है लेटेस्ट फोन!

जल्द आएंगे 3 नए हार्ट ईमोजी
इससे पहले मालूम हुआ था कि वॉट्सऐप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में 2.23.1.3 वर्जन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर रहा है. इस नए अपडेट में वॉट्सऐप तीन नए बड़े हार्ट ईमोजी पर काम कर रहा है.

WABetaInfo द्वारा इस बात की जानकारी मिली है, और पता चला है कि इस फोन का नाम ‘Three new large heart emojis’ है, और फिलहाल ये डेवलपमेंट स्टेज पर है. WABetaInfo ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें तीन नए कलर के हार्ट को देखा जा सकता है.

Tags: Tech news, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help, Whatsapp status, Whatsapp update

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button