AMAR UJALA

What is the connection of hindu brahmin raja with karbala imam husain and why he sent his army there

हाइलाइट्स

हुसैनी ब्राह्मण अरब, कश्मीर, सिंध, पाकिस्तान, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और भारत के कई हिस्सों में रहते हैं
हुसैनी ब्राह्मण मोहयाल समुदाय के लोग होते हैं ये हिंदू और मुसलमान दोनों में होते हैं
बंटवारे के पहले वाले भारत में हुसैनी ब्राह्मण लाहौर में रहते थे लेकिन अब उनका एक अहम गढ़ माना जाता है पुष्कर को

1400 साल पहले इराक की सरजमी पर एक ऐसी जंग लड़ी गई थी, जिसे ‘कर्बला की जंग’ के नाम से जाना जाता है. यजीद के पत्थर दिल फरमानों से इमाम हुसैन के साथ उनके काफिले के कई लोगों ने ये जंग लड़ी थी, जिसमें सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि ब्राह्मण हिंदू भी शामिल थे. उन्हें हुसैनी ब्राह्मण के नाम से जाना जाता है.

हुसैनी ब्राह्मण मोहयाल समुदाय के लोग हिंदू और मुसलमान दोनों में होते हैं. मौजूदा समय में हुसैनी ब्राह्मण अरब, कश्मीर, सिंध, पाकिस्तान, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और भारत के अन्य हिस्सों में रहते हैं. ये लोग 10 मुहर्रम यानी आज के दिन हुसैन की शहादत के गम में मातम और मजलिस करते हैं.

यहां तक कि इस समुदाय से कई प्रसिद्ध हस्तियों का नाम भी जोड़ा जाता है. कहते हैं कि फिल्म अभिनेता और सांसद रहे स्वर्गीय सुनील दत्त हुसैनी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके अलावा ऊर्दू लेखक कश्मीरी लाल जाकिर, साबिर दत्त और नंदकिशोर विक्रम हुसैनी ब्राह्मण समुदाय से जुड़े नाम हैं.

अजमेर में बहुत से हुसैनी ब्राह्मण मिल जाएंगे 
बंटवारे के पहले वाले भारत में हुसैनी ब्राह्मण लाहौर में रहते थे, लेकिन अब उनका एक अहम गढ़ माना जाता है पुष्कर को. अजमेर की दरगाह में जहां मोइनुद्दीन चिश्‍ती ने अपनी आखिरी सांसे ली थीं वहां अब भी कई लोग मिल जाएंगे जो खुद को हुसैनी ब्राह्मण कहेंगे. ये ब्राह्मण न ही पूरी तरह से हिंदू हैं न ही पूरी तरह से मुस्लिम. वो मिली जुली मान्यताओं पर भरोसा करते हैं. ‘दत्त’ ऐसे ही हुसैनी ब्राह्मणों में से एक हैं. चलिए इसी से जुड़ी एक ऐतिहासिक घटना की बात करते हैं.

हवा से बात करता हुआ, रेत के सीने को चीरता हुआ, बिजली की रफ्तार से… कुछ हिंदुस्तानी सपूतों का एक छोटा सा कारवां तारीख़ के पन्नों में अपनी ख़ास जगह बनाने जा रहा था. जिनकी आंखों में अज़ीम मकसद थे. वो अरब की ज़मीं कर्बला की तरफ रवाना हुए. नबी मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने जब सभी लोगों से इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए जंग-ए-कर्बला में शामिल होने का ऐलान किया था, तो उस जंग में शरीक होने के लिए ये हक़ परस्त जांबाज हिंदुस्तान से कर्बला जा पहुंचे. कंधे पर जनेऊ डाले, माथे पर तिलक लगाए ये जांबाज ‘हुसैनी ब्राह्मण’ थे. ये वही वीर सपूत थे, जो मदद की शक्ल में हिंदू और मुसलमानों के बीच संबंंधों की नई इबारत लिखने कर्बला जा रहे थे.

कश्मीर में मुस्लिम भी अपने नाम के साथ पंडित टाइटल क्यों लगाते हैं 

कर्बला में ज़ालिम बादशाह यज़ीद अपनी हुकूमत के नशे में चूर होकर इंसानियत का चेहरा बिगाड़ देना चाहता था. लेकिन उसे पता था जब तक नबी मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ज़िंदा हैं तब तक वो अपनी मर्ज़ी की नहीं कर सकता. उसके इसी डर ने इमाम हुसैन को उनके परिवार के साथ कर्बला में घेर कर उनसे हुकूमत के सामने सर झुकाने को कहा. लेकिन उन्होंने यज़ीद की गुलामी करने से साफ इनकार कर दिया. इमाम को दरिया-ए-फ़रात के किनारे घेर लिया गया.

तब इमाम हुसैन ने खत लिखा
उनके बच्चों और औरतों को प्यासा रखने का हुक्म अता कर दिया गया. ये सब जुल्म यज़ीद के ख़त मिलने के बाद उसके सूबेदार इब्ने ज़ियाद ने इमाम हुसैन पर किए. इमाम हुसैन की तरफ से भी ख़त लिखे गए. कहते हैं कि लोग मुसीबत में अपनों को याद करते हैं, या फिर मुसीबत में जो साथ दे वही अपना होता है. इमाम हुसैन ने अपने बचपन के दोस्त हबीब को एक ख़त लिखकर मदद को बुलाया.

हुसैन ने हिंदू राजा को मदद के लिए भेजा ख़त 
दूसरा ख़त कर्बला से बहुत दूर भारत के एक हिंदू राजा के नाम भेजा. ये ख़त इमाम हुसैन ने अपने भाई जैसे दोस्त भारत के मोहयाल राजा राहिब सिद्ध दत्त नाम भेजा था. राहिब सिद्ध दत्त एक मोहयाल ब्राह्मण थे. इमाम हुसैन की ख़बर मिलते ही राहिब दत्त मोहयाल ब्राह्मणों की सेना के साथ कर्बला के लिए निकल पड़े. जब तक वो वहां पहुंचे तो इमाम हुसैन को शहीद किया जा चुका था.

ये जानकर राहिब दत्त का दिल टूट गया. जोश में तलवार को गले पर रख लिया. वो कहने लगे, “जिसकी जान बचाने आए थे वही नहीं बचा तो हम जीकर क्या करेंगे!” इमाम के चाहने वाले वीर योद्धा जनाबे अमीर मुख़्तार के मना करने पर राहिब ने तलवार को गर्दन से हटाया, और मुख़्तार के साथ मिलकर इमाम हुसैन के ख़ून का बदला लेने के मकसद से दुश्मनों से यादगार जंग करने निकल गए. ये तारीख़ थी 10 अक्टूबर 680 ईसवी की.

कौन हैं मेव मुसलमान? मुगलों ने बदल दिया था मजहब, मगर आज भी रगों में दौड़ता है हिंदू खून

फिर क्या किया हिंदू राजा ने 
उस समय यज़ीद की फौज़ इमाम हुसैन के सिर को लेकर कूफा में इब्ने जियाद के महल ला रही थी. राहिब दत्त ने यजीद दस्ते का पीछा कर हुसैन का सिर छीना और दमिश्क की ओर कूच कर गए. रास्ते में एक पड़ाव पर रात बिताने के लिए रुके, जहां यजीद की फ़ौज ने उन्हें घेर लिया. हुसैन के सिर की मांग की.

राहिब दत्त ने इमाम का सिर बचाने के लिए अपने बेटे का सिर काट कर दे दिया.  जिस पर वो चिल्लाए, “ये इमाम हुसैन का सिर नहीं है”. हुसैन का सिर बचाने के लिए राहिब दत्त ने अपने सातों बेटों का सिर काट डाला लेकिन फौजियों ने उन्हें हुसैन का सिर मानने से इनकार कर दिया.

कर्बला की जंग में हुसैनी ब्राह्मण

फिर दिखाया तलवार का जौहर 
राहिब दत्त के दिल में इमाम हुसैन के क़त्ल का बदला लेने की आग भड़क रही थी. इसके लिए वो इमाम हुसैन के लिए लड़ रहे बाक़ी लोगों के साथ जंग-ए-मैदान में उतर आए. बहादुरी से लड़ते हुए चुन-चुन कर हुसैन के कातिलों से बदला लिया. उन्हें हिंदुस्तानी तलवार के जौहर दिखाए. कूफे के सूबेदार इब्ने जियाद के किले पर कब्जा कर उसे गिरा दिया. जंग-ए-कर्बला में इन मोहयाली सैनिकों में कई वीरगति को प्राप्त हुए.

हिंदुस्तानियों की याद में उस जगह को हिंदिया नाम मिला
जंग खत्म होने के बाद कुछ मोहयाली सैनिक वहीं बस गए और बाक़ी अपने वतन हिंदुस्तान वापस लौट आए. इन वीर मोहयाली सैनिकों ने कर्बला में जहां पड़ाव डाला था उस जगह को ‘हिंदिया’ कहते हैं. इतिहास इन वीर मोहयाल ब्राह्मणों को ‘हुसैनी ब्राह्मण’ के नाम से जानता है.

कामसूत्र की 64 कलाएं क्या हैं, जिन्हें जानने वाला कभी कहीं नाकाम नहीं रहेगा

इस कुर्बानी को याद रखने के लिए हुसैनी ब्राह्मण मोहर्रम के वक़्त अपने घरों में दर्जनों नोहे पढ़ते हैं. नोहा का मतलब है कर्बला की जंग में शहीद हुए लोगों को याद करना.

“दर-ए-हुसैन पर मिलते हैं हर ख़याल के लोग
ये इत्तेहाद का मरकज़ है आदमी के लिए”

जंग-ए-कर्बला
कर्बला की जंग इंसानी तारीख़ की बहुत जरूरी घटना है. ये महज जंग नहीं बल्कि जिंदगी के कई पहलुओं की लड़ाई भी थी. इस लड़ाई की बुनियाद तो हज़रत मुहम्मद की मृत्यु के बाद रखी जा चुकी थी. हजरत इमाम अली का ख़लीफ़ा बनना दूसरे खेमे के लोगों को पसंद नहीं था. कई लड़ाइयां हुईं. अली को शहीद कर दिया गया. बाद में इमाम हसन इब्न अली ख़लीफ़ा बने. उनको भी ज़हर खिलाकर शहीद कर दिया गया.

कर्बला की जंग पर एक ईरानी पेंटिंग

हसन के शहादत के बाद यजीद ने खुद को वहां का खलीफा घोषित कर दिया. यजीद बेहद ही जालिम और तानाशाही किस्म का था. यज़ीद चाहता था कि हुसैन उसके साथ हो जाएं, वो जानता था अगर हुसैन उसके साथ आ गए तो सारा इस्लाम उसकी मुट्ठी में होगा. लाख दबाव के बाद भी हुसैन ने उसकी किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया, तो यजीद ने हुसैन को रोकने की योजना बनाई.

चीन में लड़के वाले देते हैं लड़कीवालों को मोटा दहेज, लाखों-करोड़ों रुपए देने पड़ते हैं इसमें

तारीख़ चार मई, 680 ईसवी को इमाम हुसैन मदीने में अपना घर छोड़कर शहर मक्का पहुंचे, जहां उनका हज करने का इरादा था लेकिन उन्हें पता चला कि दुश्मन हाजियों के भेष में आकर उनका कत्ल कर सकते हैं. हुसैन नहीं चाहते थे कि काबा जैसे पवित्र स्थान पर खून बहे, फिर इमाम हुसैन ने हज का इरादा बदल दिया और शहर कूफे की ओर चल दिए. रास्ते में दुश्मनों की फौज उन्हें घेर कर कर्बला ले आई, जहां उन्हें शहीद कर दिया गया.

सुनील दत्त उन्हीं हुसैनी ब्राह्मण के वंशज थे

राहिब दत्त और इमाम हुसैन की दोस्ती
मान्यताओं के मुताबिक राहिब सिद्ध दत्त यूं तो एक सुखी राजा थे पर उनकी कोई औलाद नहीं थी. उन्होंने जब इमाम हुसैन का नाम सुना तो वो उनके पास गए. उन्होंने कहा, ‘ इमाम साहब मुझे औलाद चाहिए, अगर आप ईश्वर से दुआ करेंगे तो मेरी पिता बनने की तमन्ना पूरी हो जाएगी’. इस पर इमाम हुसैन ने जवाब दिया कि उनकी किस्मत में औलाद नहीं है. ये सुनकर दत्त काफी दुखी हुए. रोने लगे.

राहिब दत्त की ये उदासी इमाम हुसैन से देखी नहीं गई. इमाम साहब ने राहिब दत्त के लिए अल्लाह से दुआ की. जिसके बाद राहिब दत्त सात बेटों के पिता बने. कहा जाता है कि इमाम हुसैन, उनके परिवार, और 72 अनुयायियों के साथ राहिब दत्त के सात बेटे भी कर्बला के जंग में शहीद हो गए थे. मरहूम अभिनेता सुनील दत्त भी इन्हीं हुसैनी ब्राह्मणों के वंशज थे.

Tags: Ajmer dargah, Hindu, Muslim


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button