AMAR UJALA

Himachal Cabinet Expansion: कैबिनेट में पद 10, तलबगार दोगुने, आज दिल्ली जाएंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

हाइलाइट्स

हिमाचल में 11 दिंसबर को सीएम और डिप्टी सीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.
21 दिन बाद भी हिमाचल में कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है.

शिमला. हिमाचल में कांग्रेस सरकार (Congress Govt. in Himachal) के गठन को 21 दिन का वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक कैबिनेट गठन नहीं हो पाया है. लगातार किसी ना किसी पेच की वजह से कैबिनेट गठन में देरी हो रही है. अब सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhvinder Singh Sukhu) दिल्ली जा रहे हैं. वह सोमवार दोपहर बाद मनाली से सीधे दिल्ली जाएंगे और आलाकमान और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर अंतिम मोहर लगेगी.

दरअसल, हिमाचल में सीएम समेत कुल 12 मंत्री बनते हैं. सीएम और डिप्टी सीएम बन चुके हैं और अब ऐसे में 10 मंत्री और बनाए जाएंगे. लेकिन कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि मंत्री पदों से दोगुना ज्यादा तलबगार हैं.

अब तक क्यों लटका रहा मामला

आपके शहर से (शिमला)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में 11 दिंसबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. 12 दिसंबर को कार्यभार संभाला. इस बीच कैबिनेट गठन को लेकर मंथन होता रहा. बाद में 16 दिसंबर को सीएम सुक्खू और सभी विधायक राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए. इस बीच कहा गया कि 3 दिन में कैबिनेट का गठन होगा. लेकिन राजस्थान से जब सीएम दिल्ली लौटे तो 19 दिंसबर को उन्हें कोरोना हो गया. वह सात दिन तक दिल्ली में हिमाचल भवन में क्वारंटीन रहे. जब शिमला लौटे तो राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर एक सप्ताह के लिए प्रदेश के बाहर चले गए. अब राज्यपाल भी लौट आए हैं और कैबिनेट गठन को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है.

HP Polls, Himachal cabinet

हिमाचल में सीएम समेत कुल 12 मंत्री बनते हैं. सीएम और डिप्टी सीएम बन चुके हैं और अब ऐसे में 10 मंत्री और बनाए जाएंगे.

कौन बन सकता है मंत्री

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र अब शुरू होने जा रहा है. यहां पर 5 जनवरी को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. साथ ही नए विधायक भी शपथ लेंगे. वहीं, शिमला जिले से राहित ठाकुर, अनिरूध सिंह, कुलदीप राठौर, विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट रेस में हैं. इसके अलावा, सोलन जिले से सीनियर नेता धनीराम शांडिल,  सिरमौर जिले से हर्षवर्धन चौहान का नाम केबिनेट रेस में है. बिलासपुर के राजेश धर्माणी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, हमीरपुर से राजेंद्र राणा, कांगड़ा से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, संजय रत्न, आशीष बुटेल, आरएस बाली, चंबा से कुलदीप पठानिया, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर का नामों पर कैबिनेट को लेकर चर्चा है. हालांकि, यहां स्थिति एक अनार सौ बीमार वाली है.

भाजपा कर रही हमला

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मामले पर कहा कि अभी तक न तो विधायक शपथ ले पाए हैं और न ही  मंत्रीमंडल का गठन हो पाया है. भाजपा मौजूदा सरकार के मंत्रीमंडल के गठन का इंतजार कर रही है. साथ ही कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उससे लगता है कि भाजपा सत्ता में पांच साल पहले ही आ जाएगी.

Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal Cabinet Meeting, Himachal Pradesh Assembly Election 2022, Sukhvinder Singh Sukhu


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button