AMAR UJALA

IPL 2023 DC vs RR: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी

[ad_1]

नई दिल्ली. DC vs RR live update: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना अब से कुछ देर बाद अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेलने उतरी दिल्ली की टीम को अब तक लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत के बाद पंजाब किंग्स ने हराया था. दिल्ली टीम पहली जीत की तलाश में होगी जबकि राज्स्थान लय हासिल करने उतरेगी.

दिल्ली की टीम इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है. मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन खान को बाहर किया गया है. मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. पृथ्वी शॉ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में जगह मिल सकती है. सब्सीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में वो शामिल हैं.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. पिछले मैच में कप्तान संजू सैमसन की टीम को विस्फोटक ओपनर जोस बटलर का चिंता जनक है लेकिन मैच ना खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. दिल्ली की टीम लगातार दो मैच हार कर पहुंची है लिहाजा वो अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी.
हेड टु हेड

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो यहां पलड़ा बराबर है. टूर्नामेंट में कुल 26 बार दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई है. दिल्ली ने 13 और राजस्थान ने भी 13 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली यहां बाजी मारती नजर आई है. 3 मैच उसके हक में गए हैं तो 2 बार राजस्थान को जीत मिली है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), राइली रूसो, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नर्खिया, मुकेश कुमार.

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button