AMAR UJALA

सपने में दिखने वाली ये सफेद चीज़ें देती हैं खुशियों का संकेत, जानें इनका महत्व


हाइलाइट्स

स्वप्न शास्त्र में सपनों का विस्तार से वर्णन मिलता है.
कुछ सपने अच्छे तो कुछ सपने बेहद डरावने होते हैं.
सपनों में कुछ सफेद चीजों का दिखना शुभ होता है.

Swapna Shastra: सपनों की रहस्यमयी दुनिया से तो सभी लोग वाकिफ हैं. सोने के बाद हर व्यक्ति को सपने आते हैं. सपनों में कब कौन सी घटना होती है, इसका कुछ पता नहीं रहता. कुछ सपने अच्छे तो कुछ बुरे होते हैं. भले ही सपने आने के बाद हम उनको भूल जाते हैं परंतु सपने हमें आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर विस्तार से बताया गया है. कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ संकेत लेकर आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर सपने में सफेद चीज़ें दिखाई देती हैं, तो उनका अर्थ क्या होता है.  

ये भी पढ़ें: बजरंगबली के ये प्रभावशाली मंत्र करेंगे सभी कष्ट दूर, हर मनोकामना होगी पूरी

सफेद चीजों के सपने शुभ या अशुभ?
पंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, सपने में दिखाई देने वाली कुछ सफेद चीजें शुभ होती हैं. इन सफेद चीजों का संबंध भविष्य में होने वाले धन लाभ से होता है. साथ में ऐसे सपने जीवन में सुख-समृद्धि व शांति लेकर आते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी सफेद चीज़ सपने में देखना शुभ माना जाता है. 

चमकेगी किस्मत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सपने में सफेद शेर या बाघ दिखाई देता है तो ये बेहद शुभ है. ये इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही तरक्की मिलने वाली है. आपके अटके हुए सभी काम पूरे होने वाले हैं. इसी तरह अगर सपने में सफेद मोर दिखाई दें, तो समझ जाए कि आप पर भगवान की कृपा होने वाली है. सफेद मोर का सपना धन-वैभव व खुशियों से जुड़ा रहता है. आपको भविष्य में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. इसी तरह सपने में सफेद उल्लू का दिखाई देने का संकेत है कि आपको व्यापार में बड़ा धन लाभ होगा.

आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेंगी. सपने में सफेद हंस का दिखाई देने का अर्थ होता है कि आपके घर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम होगा. सफेद हाथी को सपने में देखना जीवन में राजयोग शुरू होने का संकेत होता है. वहीं, सपने में सफेद घोड़े का दिखना करियर-कारोबार में बड़ी सफलता मिलने का संकेत होता है.

ये भी पढ़ें: हथेली की यह रेखा बताती है जीवन में कितना मिलेगा सुख-दुख, जानें इसका महत्व

 

Tags: Astrology, Dharma Culture, Religious


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button