AMAR UJALA

Sukesh Chandrashekhar Case: पहली बार कोर्ट में सुकेश और जैकलीन का हुआ आमना-सामना, अभिनेत्री ने मांगी विदेश जाने की इजाजत


नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पहली बार सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का आमना-सामना हुआ है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां इस मामले में पहली बार उसका सामना जैकलीन फर्नांडीज से हुआ. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों कोर्ट रूम में ही मौजूद रहे और इस दौरान बहस होती रही. पटियाला हाउस कोर्ट में अभिनेत्री जैकलीन ने विदेश जाने की इजाजत मांगी है, जिस पर कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा. तो चलिए जानते हैं सुकेश चंद्रशेखर केस में कोर्ट रूम में क्या-क्या हुआ

-कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होते ही ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा सुकेश चंद्रशेखर ही इस मामले में मास्टरमाइंड है. ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताई और कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले हैं. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश ने पहला फोन लैंडलाइन से किया था पीडिता को, जिससे 200 करोड की ठगी की थी. सुकेश ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ रुपए अदिति सिंह से लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि उसने 80 करोड़ लिया था.

-हालांकि, सुकेश के वकील ने ईडी के वकील के आरोपों पर आपत्ति जताई. ईडी के वकील ने सुकेश का बयान पढ़कर कोर्ट को सुनाया कि सुकेश ने बताया था कि रकम का उपयोग जेल अधिकारियों और बी मोहनराज को गिफ्ट घर भेजने के लिए किया गया था. सुकेश का कहना है कि मोहनराज द्वारा मंहगी कारें और लेम्बोर्गिनी आदि कारें खरीदी गईं. कुल 26 कारें खरीदी गईं.

-सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकीलों की मांग पर कोर्ट ने ईडी को उन आरोपों पर शॉर्ट नोट्स देने के कहा है जिनके सबूत मौजूद हैं. इतना ही नहीं, कोर्ट ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट अभी तक ना जमा होने का मामला कोर्ट के समक्ष उठाया गया है. साथ ही वॉयस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है. कोर्ट ने GFSU, गुजरात से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई से पहले जमा कराने को कहा है.

-ईडी ने रूल 4(२) के तहत अटैच की गई प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेने की मांग वाली अप्लिकेशन मूव की. ईडी ने कहा कि ये सारी कार हैं और प्रोसीड्स ऑफ क्राइम का हिस्सा हैं. इन सभी 26 लग्जरी गाड़ियों को ईडी को सौंपने का कोर्ट ने आदेश दिया.

-जैकलीन फर्नांडीज ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश (बहरीन) जाने की अनुमति मांगी. इस एप्लिकेशन पर कोर्ट में 22 दिसंबर को 12.30 बजे सुनवाई होगी.

Tags: Delhi news, Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrashekhar


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button