AMAR UJALA

भूपेंद्र चौधरी ने की 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत, पहले दिन यहां की लड़कियों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और केरल की लड़कियों ने 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए टीम इवेंट के पहले राउंड में जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर पहले दिन कुल चार मैच खेले गए।

दिन का पहला मैच बालिका टीम चैंपियनशिप के पहले दौर में बिहार व महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने संघर्ष के बाद 2-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच भी रोमांचक रहा जिसमें छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 2-1 से हराया। इसके अलावा अन्य मैच एकतरफा रहे जिसमें हरियाणा ने झारखंड को 2-0 से मात देकर अपना अभियान शुरू किया। इसके अलावा चौथे मैच में केरल ने ओडिशा को 2-0 से हराया। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।

इस दौरान एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व विधायक देव मणि दुबे उपस्थित रहे। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष शकुंतला खदोदरा का एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष पद्मजा चौहान ने स्वागत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चेयरमैन अभिषेक कौशिक को इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजन के लिए बधाई दी और आगे भी इससे बड़े आयोजन खेलों के क्षेत्र में प्रदेश में हो, ऐसी कामना की।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही खेल व खिलाड़ियों के विकास व उत्थान के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे है। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में इस राष्ट्रीय आयोजन में आए हुए 26 राज्यों के बालक व बालिका टीमों, आफिशियलों का प्रदेश आगमन पर स्वागत करते हुए पूरी गर्मजोशी के साथ अनुशासन को ध्यान में रखकर खेल कौशल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसएसबी के बैंड ने उद्घाटन समारोह के मार्च पास्टर व विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन कर समां बांध दिया। बैंड ने कई मनमोहक धुनों की उम्दा प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अभिषेक कौशिक, महासचिव प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष हसीब खान, आयोजन सचिव रविकांत मिश्रा, मनोज यादव, प्रमोद जिंदल सहित फेडरेशन व प्रदेशसंघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button