AMAR UJALA

दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन! घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी पुअर; जानें क्‍या कहता है मौसम विभाग

हाइलाइट्स

दिल्ली में घने कोहरे की चादर बिछ गई है.
अक्षरधाम मंदिर के पास NH-24 पर काफी घना कोहरा.
इस सप्ताह ठंड और बढ़ने की संभावना.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों को भले ही अभी कड़ाके की ठंड का इंतजार करना पड़ रहा हो लेकिन यहां धीरे-धीरे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है. वहीं रविवार को घना कोहरा छाया रहा. इस घने कोहरे से कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई. ANI के अनुसार अक्षरधाम मंदिर के पास NH-24 पर कोहरे की घनी चादर ने वहां की विजिबिलिटी काफी कम कर दी. रविवार का दिन इस जाड़े सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.

मौसम विभाग की मानें तो अब दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब सिर्फ सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन में भी सर्दी का एहसास दिल्ली वासियों को होने जा रहा है. रविवार को भी सुबह और शाम के दौरान ठंडक रही. वहीं दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई.

न्यूनतम तापमान की बात करें तो सामान्य से दो डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस रही. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. बता दें कि यह अधिकतम तापमान इस सीजन में अभी तक का सबसे कम तापमान वाला अधिकतम तापमान है. वहीं हवा में नमी का स्तर 91 से 56 प्रतिशत रहा. राजधानी में सबसे कम तापमान 5.3 डिग्री आयानगर में दर्ज की गई जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री मयूर विहार में दर्ज की गई.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

पढ़ें- Earthquake: उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं

सोमवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय काफी धुंध रहेगी. वहीं तापमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है कि इस सप्ताह का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. शनिवार तक का दिन का तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचने की संभावना है.

Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, Fog


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button