AMAR UJALA

‘हिमाचल कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं,’ मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा- केवल मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी

हाइलाइट्स

करीब 4 नेता कर रहे थे सीएम पद की दावेदारी, सभी ने हाईकमान की बात
सीएम सुक्खू ने कहा- अगर कुछ भी गलत होता, तो जैसी स्थिति बन जाती
सीएम सुखविंदर ने पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने की बात दोहराई

शिमला. नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के अंदर कोई अंतर्कलह नहीं है. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी, क्योंकि तीन-चार दावेदार थे. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत होता, तो ‘‘राजस्थान जैसी स्थिति’’ हो जाती. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होगा. पार्टी की सरकार लोगों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के वादे को पूरा करेगी.

सुक्खू ने कहा, ‘‘हमने वित्त सचिव से बात की है. एक रणनीति के तहत हम जानते हैं कि हमें कहां से धन का सृजन करना है और हमें कहां निवेश करना है. हमने पुरानी पेंशन योजना शुरू करने पर काम किया है. हम इसे कैबिनेट की पहली बैठक में पेश करेंगे.’’ अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जल्द ही होगा. उन्होंने कुछ विधायकों द्वारा मंत्री पद के लिए लामबंदी किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया.

सीएम ने खारिज की अंदरूनी कलह की खबर
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई में अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज किया, लेकिन स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए होड़ थी. उन्होंने कहा, ‘‘होड़ मुख्यमंत्री पद के लिए थी, पार्टी के भीतर कलह नहीं है. तीन-चार लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. आप देख सकते हैं कि अब तक हमने कैबिनेट विस्तार नहीं किया है. अगर कुछ गलत होता तो राजस्थान जैसी स्थिति हो जाती.’’

आपके शहर से (शिमला)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

बीजेपी पर साधा निशाना
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को 2020 में उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट और कुछ अन्य विधायकों के विद्रोह का सामना करना पड़ा था. हालांकि, कांग्रेस ने तब स्थिति को शांत करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन तब से दोनों गुटों में तनातनी चल रही है. सुक्खू ने विपक्षी दल बीजेपी पर इन खबरों को लेकर भी निशाना साधा कि कांग्रेस के कुछ विधायक उससे हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का कोई सदस्य पार्टी नहीं छोड़ेगा.’’

मुद्दे से भटका रही बीजेपी-सुक्खू
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने बीजेपी के ‘कुशासन’ के खिलाफ मतदान किया है. उन्होंने कहा कि देश बेरोजगारी और महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों का सामना कर रहा है, लेकिन बीजेपी राहुल गांधी के भाषण का मजाक बनाने सहित विभिन्न हथकंडों का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना की और कहा कि पैदल मार्च का उद्देश्य लोगों को एकजुट करना और धर्म और जाति के नाम पर समाज में फैलाई जा रही नफरत को दूर करना है.

सीएम सुक्खू ने की प्रियंका की तारीफ
सुक्खू ने पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया और प्रभावी प्रचार रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की भी प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और विधानसभा चुनाव में लोगों से किए गए 10 वादों को पूरा करेगी.

68 में से 40 सीटें जीती बीजेपी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा की 68 में से 40 सीट पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने सुक्खू (58) को मुख्यमंत्री नियुक्त किया. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री समेत कुछ अन्य दावेदार भी शामिल थे. हमीरपुर जिले के नदौन से चार बार के विधायक सुक्खू ने 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Tags: Himachal news, Sukhvinder Singh Sukhu


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button