AMAR UJALA

Share Market Today: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 470 अंक उछला, निफ्टी ने फिर हासिल किया 18,400 का लेवल


हाइलाइट्स

सेंसेक्स 468 अंकों की बढ़त के साथ 61806.19 के स्तर पर बंद
निफ्टी 151.45 अंकों की बढ़त के साथ 18420.45 के स्तर पर बंद
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने आज फिर से 18,400 का लेवल हासिल कर लिया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 468 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 61806.19 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 151.45 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 18420.45 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Adani Ports, Eicher Motors, M&M, Power Grid Corporation और Adani Enterprises निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं TCS, ONGC, Infosys, Sun Pharma और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

ये भी पढ़ें- Budget 2023-24: बजट से पहले किन शेयरों में कमाई का मौका, कहां पैसे लगाकर दो महीने में पा सकते हैं तगड़ा रिटर्न

शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 61,337.81 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 18274.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम, अब तक दिसंबर में किया ₹10,555 करोड़ का निवेश

SGB: आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. दरअसल, 19 दिसंबर, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III) की बिक्री शुरू हो रही है. यह स्कीम सिर्फ 5 दिन के लिए (19 से 23 दिसंबर) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इसे ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.

Tags: BSE, Business, Business news, Nifty, NSE, Sensex, Share market


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button