Hindi News

FIFA World Cup 2022: एक महीने में सबसे ज्‍यादा डाउनलोड हुआ JioCinema, 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने फोन पर देखा मैच


हाइलाइट्स

जियोसिनेमा iOS और एंड्रॉयड दोनों पर सबसे ज़्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है.
प्ले स्टोर पर देखा जाए तो जियो सिनेमा के डाउनलोड की कुल संख्या 10 करोड़ से ज़्यादा है.
जिओसिनेमा एक भारतीय OTT स्ट्रीमिंग सर्विस है.

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का इंतज़ार लोगों का काफी समय से था. रविवार को हुए मैच में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने विश्व कप अपने नाम कर लिया. मैच की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स18 के साथ JioCinema पर भी की गई. जियोसिनेमा पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ने लोगों का काम काफी आसान कर दिया है, जिससे वह रास्ता चलते, या ट्रैवल करते हुए भी मैच का आनंद ले पाए. जियो सिनेमा की वजह से दर्शकों ने घर से बाहर रहकर भी मैच का पूरा लुत्फ उठाया. इसी वजह से जियोसिनेमा के डाउनलोड नंबर में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. दरअसल 20 नवंबर से अब तक यह  iOS और एंड्रॉयड दोनों पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड होने वाला नंबर 1 ऐप बन गया है.

प्ले स्टोर पर देखा जाए तो जियो सिनेमा के डाउनलोड की कुल संख्या 10 करोड़ से ज़्यादा है. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मोबाइल फोन पर फुटबॉल मैच लगभग 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा है.  फीफा वर्ल्ड कप के लिए जियोसिनेमा ऐप में एक अलग से सेक्शन पेश किया गया था, जिसे ‘Fifa’ नाम दिया गया. इसपर टैप करके यूज़र्स को फुटबॉल मैच के हाईलाइट, मेमोरेबल पल, एक्सपर्ट टॉक जैसे कंटेट अलग-अलग सेक्शन में मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : Viacom18 और Snapchat की साझेदारी ने फुटबॉल विश्व कप के दर्शकों को दिया AR एक्सपीरिएंस

क्या है JioCinema ऐप?
जिओसिनेमा एक भारतीय OTT स्ट्रीमिंग सर्विस है. इसकी कंटेंट लाइब्रेरी में फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज, म्यूज़िक वीडियो और Clip शामिल हैं. ये एक मुफ्ट ऐप है, जिसका एक्सेस जियो ग्राहकों को प्लान के साथ दिया जाता है. इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉच लिस्ट ऑप्शन मिलता है, जिससे यूज़र्स अपने पसंदीदा टीवी शो और फिल्में ऐड करके, अपने हिसाब से कभी भी उन्हें देख सकते है.

इसके अलावा यूज़र्स जियोसिनेमा पर अपने पसंदीदा कंटेट को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते है. बता दें कि JioCinema पर कई भाषाओं में कंटेंट पाया जा सकता है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और भोजपुरी शामिल है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Fifa World Cup 2022, Jio, Jio Cinema, Reliance, Tech news


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button