AMAR UJALA

Jan Aashirwad Yatra : अमित शाह ने मंडला में जनता से मांगा आशीर्वाद, मंच से की शिवराज की तारीफ

[ad_1]

मंडला. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. मंडला में उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमित शाह पहले जबलपुर और फिर वहां से मंडला पहुंचे. डुमना एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंडला में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ की और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. शाह ने 2023 के विधानसभा चुनाव और फिर अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा.

मंडला से शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 10 जिलों के 45 विधानसभा सीटों पर पहुंचेगी.जबलपुर सांसद राकेश सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे. मंडला में कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अमित शाह का स्वागत किया. अमित शाह ने यहां अपने भाषण की शुरुआत नर्मदा नदी को नमन और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ से की. उन्होंने आदिवासी समाज के नायक रानी दुर्गावती, शंकर और रघुनाथ शाह का स्मरण किया.

शिवराज की तारीफ
अमित शाह ने कहा मैं शिवराजजी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने पिता पुत्र का जबलपुर में स्मारक बनवाया. आदिवासी बहुल इलाके मंडला में साक्षरता का अभियान चलाया. उसके लिए भी शिवराजजी का अभिनंदन करता हूं. शाह ने कहा हम आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं.

बीजेपी के तीन सीएम
अमित शाह ने कहा -मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार प्रदेश को बीमारू बना गयी थी. गरीब का घर, विकास और महिलाओं की सुरक्षा का नामो निशान नहीं था. बीजेपी के तीन सीएम खासतौर से शिवराज सिंह चौहान ने इसे बीमारू राज्य के घेरे से बाहर निकाला. ये पहला प्रदेश है जिसने पैसा कानून को सबसे पहले जमीन पर उतारा. आदिवासी सम्मेलन में शिवराज ने 17 घोषणाएं धड़ाधड़ कर दीं. मुझे संदेह था लेकिन दो साल के अंदर शिवराज ने सब पर अमल कर दिया.

ये भी पढ़ें- Jan Ashirwad Yatra : नाराज हैं उमा भारती, बोलीं-घर आकर दीदी दीदी करते हैं मगर जन आशीर्वाद यात्रा में बुलाया तक नहीं

तुष्टिकरण में डूबी रही कांग्रेस
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा आदिवासी कल्याण के लिए एमपी की बीजेपी सरकार ने नया मार्ग प्रशस्त किया. यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में डूबी रही. आखिरकार मोदी सरकार आयी. मोदीजी ने कहा-मेरी सरकार आदिवासी, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है. अब आपको दो विचारधाराओं के बीच चुनाव क रना है. कांग्रेस कहती है इस देश के धन पर अल्पसंख्यकों का आधिकार है. दूसरी तरफ मोदी कहते हैं मेरी सरकार गरीब पिछड़ों और आदिवासियों की सरकार है.

मोदी सरकार की उपलब्धियां
अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली मोदी सरकार है. इसलिए भारत आज सुरक्षित है और विश्व की 5वीं बड़ी आर्थिक शक्ति है.G 20 में पूरी दुनिया भारत को देख रही है. उन्होंने कमलनाथ के लिए करप्टनाथ शब्द का इस्तेमाल किया. वो बोले 51 योजनाओं को करप्टनाथ ने बंद किया था. 800 से ज्यादा ट्रांसफर हो गए थे. शाह ने कांग्रेस सरकार के घटालों को गिनाया. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में जनता को तय करना है कि उसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण वाली सरकार बनाना है या फिर गरीबों के हित वाली सरकार बनानी है.

अमित शाह का अनुरोध
अमित शाह ने जनता से अनुरोध किया कि उसने 2014 और फिर 2019 में बीजेपी को जिताया है. इसलिए 24 में फिर से मोदी को जिताना है. उससे पहले इस साल 23 में 150 बहुमत सीटों के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनानी होगी.

Tags: Amit shah news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mandla news

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button