AMAR UJALA

3 माह में 20 करोड़ का राजस्व, कमाई के मामले में टॉप सुविधा में फिसड्डी, ये है नवगछिया स्टेशन का हाल


रिपोर्ट- शिवम सिंह

भागलपुर. 3 माह में 20 करोड़ का राजस्व देने वाले बिहार के नवगछिया स्टेशन के माल गोदाम स्थित रैक पॉइंट पर व्यपारी और मजदूर की सुविधा का ख्याल नहीं रखा जाता है. खगड़िया के व्यवसायी मनोज यादव ने बताया कि नवगछिया मालगोदाम स्थित रैक पर सुविधा नहीं के बराबर है. व्यवसायी को बैठने के लिए यात्री शेड तो छोड़िए शौचालय तक नहीं है. पेयजल की व्यवस्था तो भूल जाइये. मालगाड़ी के रैक में मकई लोड करने के लिए 500 से अधिक मजदूर कार्य करते हैं. उन्हें जब शौचालय जाना होता है तो बोतल लेकर खेत की ओर दौड़ लगाते हैं.

माल गोदाम में बिजली नहीं रहने से डर के साये में जीते हैं
मालगोदाम में बिजली नहीं रहने से रात्री में व्यापारी, मजदूर असुरक्षित महसूस करते हैं. मालगोदाम के पास अक्सर अपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं. कई बार तो हत्या जैसे अपराध भी हो चुके हैं. मालगाड़ी से लोड या अनलोड किए गये समान को रखने के लिए मालगोदाम नहीं हैं. अधिक बारिश होने से करोड़ों रुपया का अनाज बर्बाद हो जाता है. वर्ष 2013 में आए भंयकर आंधी व बारिश में 5 करोड़ रुपये का सीमेंट बर्बाद हो गया था. इसके अलावा भी बहुत सारी परेशानी है.

व्यवसायी के लिए बैठने के लिए यात्री शेड नहीं 
व्यवसायी को बैठने के लिए यात्री शेड नहीं हैं. माल रैक में लोड करवाते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूप में खड़े होकर माल लोड या अनलोड करवाना पड़ता है. खाद, सीमेंट, नमक, गिट्टी, व अन्य कई समान सभी दिन नवगछिया स्टेशन पर अनलोड किये जाते हैं. एक ही प्लेटफार्म पर रैक से लोड या अनलोड किया जाता है.

क्या कहते हैं व्यापारी
इस संबंध में पूर्णिया के व्यापारी संतोष कुमार कहते हैं कि एक ही प्लेटफार्म पर रैक में मक्का लोड भी किया जाता है. इसी प्लेटफार्म पर सीमेंट व अन्य सामान अनलोड किया जाता है. एक समय में या तो लोड होगा या अनलोड. सीमेंट अनलोड होते समय मक्का लोड नहीं होता है. यदि दो प्लेटफार्म होता तो व्यवसाय बढ़ सकता था.

क्या कहते हैं अधिकारी
सीनियर डीसीएम प्रसन्ना कात्यायन ने कहा कि यात्री शेड का निर्माण कार्य जारी है. जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. अन्य समस्या पर भी विचार किया जायेगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar latest news


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button