AMAR UJALA
WWE को मिला नया World Heavyweight चैंपियन, सेथ रोलिंस ने एजे स्टाइल को हराया, ट्रिपल एच ने मनाया जश्न

05

अन्य मुकाबलों की बात करें तो रिंग में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने न की हो. दरअसल, ब्लडलाईन ग्रुप में हेड मेंबर रोमन रेंज पर उन्हीं के भाईयों ने हमला कर दिया. द उसो (The USos) ने रिंग में उनकी पिटाई कर दी. वही दिग्गज रेसलर ब्रॉक रेसलर (Brock Lesnar) ने अपने दुश्मन कोडी रोड्स को बुरी तरह हरा दिया है. (PIC Credit: World Wrestling Entertainment)
Source link