Hindi News

Jamshedpur News: अब जमशेदपुर में लीजिए टर्किश आइसक्रीम का मज़ा, लेकिन पहले स्वीकार करनी होगी दुकानदार की ये चुनौती

[ad_1]

आकाश कुमार/जमशेदपुर. आपने टर्किश आईसक्रीम वाले का वीडियो सोशल मीडियो पर खूब देखा होगा. जिसमें दूकानदार के द्वारा ग्रहक को आइसक्रीम देने के दौरान छकाया जाता है. यह वीडियो देखने में काफी फनी लगती है. लेकिन अब जमशेदपुर में आप इस टर्किश आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं. जमशेदपुर के हवेली रेस्टोरेंट में टर्किश आइसक्रीम का स्टॉल शुरू किया गया है. जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

हवेली रोस्टोरेंट में खाने-पीने के तमाम आइटम तो उपलब्ध हैं ही. साथ ही टर्किश आइसक्रीम का भी आनंद लिया जा सकता है. लोग इसका लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. यह आइसक्रीम परोसने वाले फरीद पिछले 6 साल से लोगों को आइसक्रीम खिला रहे हैं. इस दौरान लोगों को जमकर मनोरंजन किया जाता है. ग्रहक को आइसक्रीम देते देखने वाले आसपास के लोग भी काफी मजे करते हैं.

फरिद ने बताया उसे टर्किश आइसक्रीम खिलाने का पिछले 6 साल का अनुभव है. इससे पहले दिल्ली, मुंबई और पुणे में लोगों को आइसक्रीम परोस चुके हैं. अब जमशेदपुर में यह मौका मिला है. यहां के लिए इस आइसक्रीम को काफी इन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास चॉकलेट, वनीला, बटरस्कॉच, स्ट्रॉबेरी, मैंगो जैसी फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध है. ज्यादातर लोग वैनिला और चॉकलेट फ्लैवर पसंद कर रहे हैं. आइसक्रीम की कीमत 99 रुपये हैं.

आइसक्रीम खाने आई रिया ने बताया कि यह काफी बार यह आइसक्रीम खा चुकी है. लेकिन कभी भी एक बार में आइसक्रीम हाथ नहीं लग पाया है. आइसक्रीम के लिए काफी छकाया जाता है और यही इस आइसक्रीम की खासियत है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 15:27 IST

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button