AMAR UJALA

‘सोते जागते नजर आती हैं लाशें ही लाशें..’ रिटायर होने पर यह कर्मचारी क्यों चाहता है मन की शांति?


भरतपुर. दिन हो या रात मुझे आज भी इनसानों की लाशें दिखाई देती हैं. अब मैं भगवान की शरण में जाकर सेवा करना चाहता हूं… यह कहना है भरतपुर में पोस्टमॉर्टम करने वाले भागीरथ का. दरअसल भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में 1982 में सफाई कर्मचारी के रूप में भर्ती हुए भागीरथ 40 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि करीब 1000 लाशों का पोस्टमॉर्टम कर चुका हूं, जिनमें से कुछ ऐसे थे, जिनको सामान्य व्यक्ति देख ले तो बेहोश हो जाए. साथ ही कहा कि भरतपुर की कई चर्चित घटनाओं में मारे गए व्यक्तियों की लाशों का घटना स्थल पर जाकर रात में भी पोस्टमॉर्टम किया था. यह दृश्य आज भी आंखों के सामने घूमते हैं. अब मैं इन दृश्यों से मुक्ति के लिए भगवान की सेवा में अपना जीवन समर्पित करूंगा.

इसके साथ भागीरथ ने बताया कि साल 1982 में सफाई कर्मचारी के रूप में अस्पताल में नौकरी शुरू थी. इसी बीच में पोस्टमॉर्टम विभाग में जिम्मेदारी मिली. इसी दौरान जिले के चर्चित घटनाओं के शवों का उन्होंने पोस्टमॉर्टम किया है, जिनमें पीलूपुरा कांड, कामां टंकी हादसा, कृपाल सिंह जघीना हत्या कांड, पथैना बाप-बेटे हत्या कांड आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पीलूपुरा और कामां टंकी हादसा के शवों के पोस्टमॉर्टम को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इनके पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के साथ मौके पर ही किए गए थे. इसके अलावा कोरोना काल एक ऐसा समय था जब परिवार के व्यक्ति अपने ही व्यक्ति के शव को छूना पसंद नहीं करते थे. उस समय हमने शवों का पोस्टमॉर्टम किया. इसके बाद वाहनों में रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाया. उन्होंने बताया पानी में गले और आग में जले शवों का पोस्टमॉर्टम करना सबसे कठिन होता है.

अब भगवान की सेवा करूंगा
भागीरथ 40 साल सेवा करने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं. विदाई समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि आज भी मुझे सोते-जागते, उठते-बैठते दिन और रात में शव दिखाई देते हैं. अब तो मैं भगवान की शरण में जाना चाहता हूं और उनके भक्ति भाव में विभोर होकर मन को शांत करना चाहता हूं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 12:10 IST


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button