AMAR UJALA

GK question: एक घड़ी की घंटी जितना समय होता है उतनी बार बजती है, ऐसे में घंटी दिन भर में कितनी बार बजेगी?

[ad_1]

Interesting GK question: सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें छात्रो को रटने की जरूरत नहीं होती, बल्कि उसके प्रश्नो के उत्तर को एक शब्दों में ही लिखा जाता है. आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए हैं. जो इंटरव्यू में आपकी मदद कर सकते हैं .

  1. कौन से वर्ष में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए ?
    उत्तर – 1915 में

2) भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है ?
उत्तर – गोदावरी

3)क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र कौन सा है ?
उत्तर – रूस

4)सबसे बड़ा संविधान विश्व का कौन से देश में है .
उत्तर – भारत का

5)भारत बैंक के नोटो पर हिन्दी एवं अंग्रेजी के अलावा और कौन सी भाषा का छपी होती है .
उत्तर – 15

6) देश का पहला फ्लोटिंग एटीएम कहां लगाया गया था ?
गया ?

उत्तर – एर्नाकुलम, केरल में

7) भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक कौन थी
उत्तर – रज़िया सुलतान

8)भारत में पहली बार सिविल सेवा की शुरुआत किस गवर्नर जनरल ने की थी ?
उत्तर – लार्ड डलहौजी ने

9) किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा किला ?
उत्तर – राजस्थान में

10) एक थाल मोतियों से भरा सबसे सर को औंधा खड़ा, फिर भी एक मोती नहीं गिरा?
उत्तर – तारे और आसमान

11) ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में कितने वर्ष तक शासन किया ?

उत्तर – 200 वर्ष

13) एक घड़ी 1 बजता है तो 1 बार, 2 बजते हैं तो 2 बार बजती है, ऐसे में घड़ी दिन भर में कितनी बार बजेगी?
उत्तर- घड़ी में एक समय दो बार बजता है- दिन में और रात को. इस तरह घड़ी बजेगी कुछ इस प्रकार

1 बजने पर 1+1=2
2=4
3=6
4=8
5=10
6=12
7=14
8=16
9=18
10=20
11=22
12=24

अब अगर हर घंटे जोड़ें तो 2+4+6+8+10+12+14+16+18+20+22+24=156. इस तरह घड़ी 156 बार बजेगी.

ये भी पढ़ें 
GK Questions : कौन सा फूल है जो खिलता है 12 साल में एक बार ?

GK Questions : वह कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है ? क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब ?

Tags: SSC exam, UPPSC, Upsc exam

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button