AMAR UJALA

यूरोपीय संघ की संसद का एलन मस्क की ‘मनमानी’ पर कड़ा कदम! सुनवाई के लिए किया तलब


हाइलाइट्स

एलन मस्क को यूरोपीय संसद के सामने सुनवाई के लिए तलब किया गया.
यूरोपीय संसद की स्पीकर रोबर्टा मेट्सोला ने मस्क को संसद के सामने पेश होने के लिए एक पत्र भेजा.
यूरोपीय संसद के पास एलन मस्क को पेश होने के लिए मजबूर करने की कोई ताकत नहीं है.

ब्रुसेल्स. यूरोपीय संसद की प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क के कथित ‘मनमाने कदमों‘ पर कड़ा कदम उठाते हुए उनको यूरोपीय संसद (European Parliament) के सामने सुनवाई के लिए तलब किया है. उनके प्रवक्ता ने कहा कि संसद की स्पीकर रोबर्टा मेट्सोला (Roberta Metsola) ने अरबपति को यूरोपीय संसद के सामने पेश होने के लिए एक पत्र भेजा है. बहरहाल यूरोपीय संसद के पास एलन मस्क को पेश होने के लिए मजबूर करने की कोई ताकत नहीं है. इस बारे में एलन मस्क की प्रतिक्रिया का तुरंत पता नहीं चल सका है.

न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के बॉस एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद से उथल-पुथल और विवादों का दौर ला दिया है. कंपनी के आधे कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खाते को बहाल करने से जुड़े विवाद, कोविड-19 पर गलत सूचना के खिलाफ एक पॉलिसी को छोड़ देना, कुछ पत्रकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना और फिर बहाल करना और ट्विटर पर प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्मों की सामग्री पर रोक लगाने जैसे मस्क के कामों ने अमेरिका और यूरोप दोनों जगहों पर पॉलिसी मेकर्स की नाराजगी को जन्म दिया है.

दुनिया ने लगाई फटकार तो बैकफुट पर आए एलन मस्क, पत्रकारों के सस्पेंड ट्विटर अकाउंट किए बहाल

इसे देखते हुए यूरोपीय आयोग ने एलन मस्क को चेतावनी दी है कि मीडिया की आजादी पर खतरा पैदा करने पर उनको यूरोपीय संघ के ‘प्रतिबंधों’ का जोखिम उठाना पड़ सकता है. जबकि मस्क ने सोमवार को एक ट्विटर पोल आयोजित कर पूछा था कि उन्हें ऑनलाइन कंपनी ट्विटर के सीईओ के पद पर बने रहना चाहिए या नहीं. कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने कहा कि ‘हां’ उन्हें जाना चाहिए. मस्क के पद संभालने के बाद से ट्विटर के शेयरों की कीमत एक-तिहाई गिर गई है. इस उथल-पुथल को लेकर विज्ञापन देने वालों ने ट्विटर से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.

Tags: Elon Musk, EU, European union, Twitter


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button