Hindi News

ICSE, ISC Topper List 2023 Released: CISCE ICSE, ISC की टॉपर्स लिस्ट हुई जारी, देखें यहां Toppers की पूरी लिस्ट

[ad_1]


ICSE, ISC Topper List 2023 Released: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) का रिजल्ट (ICSE, ISC Result 2023) जारी कर दिया है. CISCE बोर्ड ने रिजल्ट (CISCE Result 2023) के साथ टॉपर्स लिस्ट (ICSE, ISC Topper List 2023) भी जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (ICSE, ISC Topper List) चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक के माध्यम से भी ICSE, ISC Topper List 2023 देख सकते हैं.

वर्ष 2022 में 4 छात्रों ने 99.8% अंकों के साथ ICSE की परीक्षा में टॉप (ICSE Topper) किया था. 34 छात्रों को 99.60% अकों के साथ दूसरे स्थान रहे थे. वहीं टॉप 3 में कुल 110 छात्रों को रखा गया गया था. ICSE की परीक्षा में टॉप 1 रैंक में हरगुन कौर मथारू (99.80%) अनिका गुप्ता (99.80%), पुष्कर त्रिपाठी (99.80%) और कनिष्क मित्तल (99.80%) शामिल थे. वहीं ISC यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 18 छात्रों ने टॉप 1 रैंक हासिल किया था और 100 में से कुल 99.75 प्रतिशत अंक मिले थे.

इससे पहले ICSE रिजल्टों के लिए मेरिट सूची दो साल बाद घोषित की गई है क्योंकि रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे. COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. अधिकारियों ने कहा कि लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98 प्रतिशत) लड़कों (99.97 प्रतिशत) की तुलना में थोड़ा अधिक है, कुल पास प्रतिशत 99.97 प्रतिशत था.

ICSE, ISC Topper List 2023 ऐसे करें चेक
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा होगा.
एक PDF फाइल खुलेगी
ICSE, ISC Topper List 2023 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें…
ICSE ISC Result 2023 Live: 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म, 10वीं, 12वीं के नतीजे आज

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button