Hindi News

क्या एशिया कप के लिए हो चुका है टीम सलेक्शन? चयनकर्ताओं ने तैयार की खिलाड़ियों लिस्ट, कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए कई टीमों की घोषणा की जा चुकी है. अब तक भारतीय टीम का चयन नहीं किया गया है लेकिन अगले दो तीनों में ही चयनकर्ता सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को नाम सामने रखेंगे. 30 अगस्त से खेले जाने वाले टू्र्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसके बाद टीम इंडिया के मुकाबलों को श्रीलंका में कराए जाने पर सहमति बनी.

क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक एशिया कप को लेकर फैंस में रोमांच चरम पर है. एशिया की सबसे ताकतवर टीम कौन सी है इसे जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. भारत के नाम अब तक सबसे ज्यादा इस टूर्नामेंट को जीतने का रिकॉर्ड है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले होने वाले एशिया कप मुकाबले का इंतजार हो रहा है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की टक्कर का रोमांच सभी उठाना चाहते हैं.

टीम का हो चुका है चयन?

नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपनी टीम के साथ मिलकर टीम की रूप रेखा तैयार कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि अहम खिलाड़ियों को नाम तो पहले तय है लेकिन कुछ जगहों के लिए चर्चा की जाएगी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बैठक के बाद टीम को फाइनल किया जाएगा. पिछली बार एशिया कप में खेले कई खिलाड़ी इस बार टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कुछ चोटिल हैं जबकि कई खिलाड़ी खराब फॉर्म की वजह से रेस से बाहर हैं.

कब हो सकता है टीम की घोषणा

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन 20 अगस्त तक किया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिकबीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कोच राहुल द्रविड़ के लंबी बातचीत की थी. ऐसा माना जा रहा है एशिया कप की टीम को लेकर भी चयनकर्ता ने बात की है.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button