AMAR UJALA

Twitter सीईओ का पद छोड़ेंगे एलन मस्‍क, पोल में हार के बाद लिया फैसला!

[ad_1]

नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद से ही उथलपुथल जारी है. छंटनी, बदलाव और फिर सब्‍सक्रिप्‍शन फीस के बाद अब मस्‍क ने एक पोल के जरिये खुद के सीईओ पद से हटने की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि टि्वटर पर कराए पोल में ज्‍यादातर यूजर्स ने उनके सीईओ पद से हटने के पक्ष में वोट किया है, जिसके बाद में इस जिम्‍मेदारी से मुक्‍त होने की बात सोच रहा हूं.

इससे पहले मस्‍क ने टि्वटर पर ही यूजर के बीच एक पोल कराया था, जिसमें उन्‍होंने पूछा कि क्‍या उन्‍हें इस कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए. इस पोल में बड़ी संख्‍या में यूजर्स ने हिस्‍सा लिया और 58 फीसदी यूजर ने हां में जवाब दिया. यानी ज्‍यादातर लोग मस्‍क के सीईओ पद छोड़ने के पक्ष में थे. 42 फीसदी यूजर का मानना था कि मस्‍क को अभी सीईओ का पद संभाले रखना चाहिए. फिलहाल पोल में हारने के बाद मस्‍क ने भी कहा है कि अब वे टि्वटर के सीईओ का पद छोड़ देंगे.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Social media, Twitter, Twitter Poll, Twitter User

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button