AMAR UJALA

तीन भारतीय खिलाड़ियों ने कठिन पिच पर गेंदबाजों को किया परेशान, चौथी पारी में थी बड़ी चुनौती



इस लिस्ट में सबसे दूसरा नाम टेस्ट के जाने माने पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का है. जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं. टेस्ट मैच में धैर्य और संयम से बल्लेबाजी करने के कारण द्रविड़ को द वॉल नाम से भी जाना जाता है. (AFP) राहुल द्रविड़ इतनी एकाग्रता से बल्लेबाजी की है कि उन्हें चौथी पारी में भी कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई. उन्होंने 56 पारियां खेली हैं और 1552 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 18 बार नाबाद भी रहे. हालांकि, धीमी गति से खेलने के कारण वनडे और टी20 को लेकर दिग्गज खिलाड़ी को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. (PIC: AP) लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का है. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी के मामले में गावस्कर का नाम टॉप बल्लेबाजों में आता है. गावस्कर को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल काम होता था. Sunil Gavaskar/Instagram) क्रीज पर जमने के बाद चौथी पारी में भी गावस्कर को आउट करना आसान बात नहीं थी. चौथी पारी में उन्होंने 58.25 के औसत से 1398 रन बनाए हैं. यह रन उनकी 33 पारियों में आए. इस दौरान गावस्कर 8 बाद नाबाद भी रहे और 4 शतकीय पारियां भी खेली. वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जमाया है. (Rohan Gavaskar/Instagram) इस लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का है. सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक योगदान दिया है. टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से मास्टर ब्लास्टर ने गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है. (Sachin Tendulkar instagram) सचिन ने 200 टेस्ट मुकाबलों में 15921 रन बनाए हैं. जिसमें कई मुकाबलों में उन्होंने कठिन पिच पर भी शानदार बल्लेबाजी की है. 60 पारियों में 36.93 की औसत के साथ 1625 रन मास्टर ब्लास्टर ने चौथी पारी में बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. (AFP) मौजूदा समय में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबानों को 188 रनों से शिकस्त दी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की तरफ से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. (AP) भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. पहले मैच में टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किए. (AP)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button