Hindi News

गेंदबाजी कराकर टीम ने निकाला दम, फिर थामा बल्ला तो रच दिया इतिहास, अब सचिन-कोहली से भी आगे

[ad_1]


स्टीव स्मिथ की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन वापसी की है. पहले 2 मुकाबलों में पैट कमिंस कप्तान थे, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वे ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए. ऐसे में उप-कप्तान स्मिथ को फिर से कमान मिल गई. कंगारू टीम ने यह टेस्ट 9 विकेट से जीता. (AP)

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली. स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में अहम 26 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. वे टेस्ट में 30 शतक के सहारे 8744 रन बना चुके हैं. (AP) 33 साल के स्टीव स्मिथ ने अब तक 95 टेस्ट खेले हैं. औसत 60 का है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो 5 हजार से अधिक रन बनाने बैटर्स में स्टीव स्मिथ औसत के मामले में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैडमैन का औसत 100 के लगभग का है . (AP) स्टीव स्मिथ की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत लेग स्पिनर के तौर पर की थी. पहले टेस्ट मैच में उन्हें 21 ओवर डालने पड़े थे और वे 3 विकेट भी लेने में सफल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से जीत मिली थी. (AP) इस मुकाबले की बात करें, तो स्टीव स्मिथ पहली पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ एक रन बना सके. दूसरी पारी में उन्हें 9वें नंबर पर बैटिंग मिली और उन्होंने 12 रन बनाए. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम में बतौर बैटर खेलने लगे. (AP) टेस्ट में 5 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत की बात करें, तो स्मिथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली तक से आगे हैं. सचिन ने 54 की औसत से 15921 रन बनाए. कोहली की बात करें तो उन्होंने 48 की औसत से 8230 रन बनाए हैं. (AFP)

विराट कोहली ने 107 टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं, वहीं स्मिथ 95 टेस्ट में 30 शतक ठोक चुके हैं. स्मिथ ने वनडे में 124 पारियों में 45 की औसत से 4917 रन बनाए हैं. 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाया है. वे टी20 इंटरनेशनल में भी 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. (AP)

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button