AMAR UJALA

जब ईडन गार्डन के पिच क्‍यूरेटर ने ठुकरा दी थी MS Dhoni की रिक्‍वेस्‍ट…अंग्रेजों के विरुद्ध भारत ने भुगता खामियाजा


नई दिल्‍ली: वो दिन था 17 दिसंबर का. साल 2012 में भारत दौरे पर आई इंग्‍लैंड की टीम ने यहां वो कारनामा करके दिखाया जिसे दोहराने में अंग्रेजों को 28 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. जी हां, इंग्‍लैंड की टीम नवनियुक्‍त कप्‍तान एलेस्‍टर कुक के नेतृत्‍व में साल 2012 में भारत दौरे पर आई थी. भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर थी. धोनी पर जिम्‍मेदारी थी कि भारतीय सरजमीं पर इंग्‍लैंड के 28 साल के सीरीज जीत के सूखे को आगे भी बनाए रखते लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

एलेस्‍टर कुक ने की थी डेविड गावर की बराबरी

साल 1984-85 में खेली गई पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज डेविड गावर की कप्‍तानी वाली इंग्‍लैंड की टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी. इसके बाद चार बाद इंग्‍लैंड ने भारत का दौरा किया लेकर वो यहां टेस्‍ट सीरीज नहीं जीत सके. तीन बार भारत ने सीरीज में जीत दर्ज की जबकि एक बार सीरीज बराबरी पर खत्‍म हुई. साल 2012 में इंग्‍लैंड ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भारत की सरजमीं पर धोनी की कप्‍तानी वाली टीम को मात दी थी. एलेस्‍टर कुक की टीम ने 2-1 से टेस्‍ट सीरीज पर कब्‍जा किया था.

जबदस्‍त फॉर्म में थे एलेस्‍टर कुक‍

अहमदाबाद टेस्‍ट के साथ सीरीज की शुरुआत हुई और भारत ने इंग्‍लैंड को फॉलोऑन पर खिलाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई टेस्‍ट में जबर्दस्‍त वापसी करते हुए एलेस्‍टर कुक की टीम ने 10 विकेट से भारत को हराया. इसके बाद तीसरा मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें ईडन गार्डन पहुंची, जहां इंग्लिश टीम को सात विकेट से जीत मिली. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्‍ट नागपुर में खेला गया, जो बराबरी पर खत्‍म हुआ. इस सीरीज के दौरान इंग्‍लैंड के कप्‍तान एलेस्‍टर कुक जबर्दस्‍त फॉर्म में थे. उन्‍होंने तीन शतकों की मदद से चार मैचों में कुल 562 रन ठोक दिए थे. मोंटी पनेसर और ग्राम स्‍वान ने मिलकर चार मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए.

धोनी-क्‍यूरेटर विवाद

यह सीरीज भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और ईडन गार्डन के पिच क्‍यूरेटर प्रबीर मुखर्जी के बीच विवाद के चलते चर्चा में रही थी. दरअसल, धोनी चाहते थे कि यहां टर्निंग विकेट बनाया जाए ताकि वो अंग्रेजों पर दबाव बना सकें लेकिन प्रबीर ने ऐसा करने से मना कर दिया। उनका मानना था कि ऐसा करना फैन्‍स के साथ धोखेबाजी जैसा होगा. टर्निंग विकेट पर तीन दिन में ही मैच का नतीजा आ जाएगा लेकिन लोग पांच दिन यहां मैच देखना चाहते हैं.

Tags: Alastair Cook, IND vs ENG, India Vs England, Ms dhoni, On This Day


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button