AMAR UJALA

2 हैट्रिक…1 टीम…1 ही मैदान और 4 साल, चक्कर खा जाएंगे जानकर ये संयोग



भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर हेदर ने हैट्रिक ले इतिहास रचा. टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसा करे वाली वह महज दूसरी गेंदबाजी बनीं. -Cricket Australia twitter भारत की मिला टीम को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मंगलवार रात 54 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में हेदर की हैट्रिक का अहम योगदान रहा. -AFP ग्राहम ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया की सुपर स्टार मेगन शूट की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाली वह दूसरी महिला बनीं. -Cricket Australia twitter ग्राहम ने एक नहीं बल्कि दो अलग अलग ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की. 13वें ओवर पांचवीं गेंद पर देविका वैद्य और छठी गेंद राधा यादव को आउट किया. इसके 6 ओवर बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर रेणुका सिंह को आउट कर हैट्रिक पूरी की.-AFP कमाल की बात यह कि भारत के खिलाफ ही ऑस्ट्रेलिया की मेगन ने अपनी टी20 हैट्रिक ली थी. इससे भी कमाल की बात यह कि वो मैदान भी वही है जहां ग्राहम ने मंगलवार को भारत के खिलाफ हैट्रिक ली. मुंबई के ब्रेवॉर्न स्टेडियम में 4 साल पहले 018 में मेगन और 2022 में ग्राहम ने टी20 इंटरनेशल हैट्रिक ली.-AFP

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button