AMAR UJALA

बाबर आजम को कप्तानी है प्यारी, इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद कप्तानी का किया बचाव

[ad_1]

हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से दी शिकस्त.
आखिरी टेस्ट में मेहमानों ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात.

नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs Egnland) के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का समापन हो चुका है. इस सीरीज में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया है. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम अपना और खिलाड़ियों का बचाव करने के लिए आगे आए हैं.

दरअसल, बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर कप्तानी का बोझ उठाने के लिए सही नहीं हैं. यदि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना है तो कप्तानी छोड़नी होगी. लेकिन बाबर आजम का मानना कुछ और ही है. टीम की आलोचना होने के बाद बाबर ने अपनी कैप्टेंसी का बचाव करते हुए कहा कि टीम की कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित नहीं कर सकती है.

” isDesktop=”true” id=”5083953″ >

मुझे दबाव में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है- बाबर आजम

इंग्लैंड से हार के बाद बाबर ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है. मैं दबाव में बल्लेबाजी करने का आनंद लेता हूं. मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी से मेरी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है. पाकिस्तान की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपने देश के लिए हमेशा सौ प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं.’

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज ने 2 ओवर में हैट्रिक लेकर ढाया टीम इंडिया पर कहर

‘मेरे लिए पहले पाकिस्तान है’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सबसे आगे पाकिस्तान है उसके बाद कुछ और. हमारी टीम हार गई है मैं यहां अपने साथियों का बचाव करने आया हूं. एक कप्तान के रूप में मैं सामने आउंगा और जिम्मेदारी लूंगा. जब भी ऐसा कुछ होगा, मैं सामने रहूंगा. पाकिस्तान को एक टेस्ट टीम बनाने के लिए समय की जरूरत है. हमें अपने युवा खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा जिन्हें टेस्ट टीम में लाया गया है. हम अभी टेस्ट टीम बनाने के चरण में हैं इसी कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में छह खिलाड़ियों ने डेब्यू किया.’

Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs England, Test cricket

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button